
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अबकी बार बिना नाम लिए भाजपा को सांप का बच्चा तक बताया है। उद्धव ने कहा कि हम 30 साल से एक सांप के बच्चे को दूध पिला रहे थे। अब वो हम ही पर फुफकार रहा है।’ ये सिर्फ चिल्लाते हैं... दाऊद इब्राहीम को पकड़ कर नहीं लाते हैं। ठाकरे ने आगे कहा कि इस वक्त देश में एक विकृति फैली हुई है। नफरत की राजनीति शुरू है। आज इधर छापेमारी हो रही है। कल उधर छापेमारी हो रही हैं। इनको अरेस्ट कर रहे हैं, उनको अरेस्ट कर रहे हैं। अब ये बर्दाश्त नहीं करना है। केंद्र सरकार के किसी भी दबाव के सामने झुकना नहीं है।
बता दें कि आज से महाराष्ट्र में बजट अधिवेशन के शुरू हो रहा है। उससे ठीक पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान ने सियासत का माहौल गरमा दिया है। इससे पहले बुधवार शाम पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी सरकार के चायपान के बहिष्कार की घोषणा की थी और एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दाऊद इब्राहिम और मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी व्यक्तियों से जमीन खरीदने का मुद्दा उठाया था।
यह भी पढ़ें- पुणे में दर्दनाक हादसा, सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों का दम घुटा, तड़प-तड़पकर मौत
दाऊद के आगे ठाकरे सरकार झुकी: देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस का कहना था कि ईडी की कस्टडी में रहते हुए नवाब मलिक मंत्री पद पर कैसे बने रह सकते हैं। दाउद के सामने ठाकरे सरकार झुकती है और इस सरकार के लोग कहते हैं कि महाराष्ट्र झुकेगा नहीं। बता दें कि 23 फरवरी को ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। मलिक पर आरोप है कि उन्होंने दाऊद से जुड़े लोगों की जमीनें खरीदी हैं। ईडी ने मनी लॉण्ड्रिंग के इस केस में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की थी। मलिक फिलहाल ईडी की हिरासत में है। इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति काफी गरम है। महाअघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना लगातार भाजपा पर हमलावर है।
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए बिलख रहा परिवार, मां रोते हुए बोली-48 घंटे से बात नहीं हुई, वो कहां है पता नहीं
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।