महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के लिए सहारा बन सकता है NCP का ये विधायक, इसका फैसला तय करेगा सरकार का भविष्य

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बीच अब दोनों लोगों की भूमिका बढ़ गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की और डिप्टी स्पीकर की। क्योंकि महाराष्ट में अभी विधानसभा का कोई स्पीकर नहीं है ऐसे में डिप्टी स्पीकर की भूमिका अहम मानी जा रही है। 

मुंबई. महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। अभी भी गेंद एकनाथ शिंदे के पाले में है। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 49 से अधिक विधायकों का समर्थन है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार जाएगी या फिर ठाकरे परिवार के हाथ से शिवसेना ही निकल जाएगी। महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम के बीच अब दोनों लोगों की भूमिका बढ़ गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की और डिप्टी स्पीकर की। क्योंकि महाराष्ट में अभी विधानसभा का कोई स्पीकर नहीं है ऐसे में डिप्टी स्पीकर की भूमिका अहम मानी जा रही है। 

बागी विधायकों का क्या करना है, ये तय करना स्पीकर का काम होगा। मगर इस समय महाराष्ट्र में कार्यभार डिप्टी स्पीकर के कंधों पर है। डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल हैं। उनकी पार्टी एनसीपी है। ऐसे में शिवसेना की चिंताएं और भी बढ़ सकती हैं। बागी विधायकों को क्या करना है इसका फैसला डिप्टी स्पीकर की जिम्मेदारी होगी। वो विधायकों को अयोग्य ठहराते हैं या फिर उनकी सदस्यता भंग करते हैं ये फैसला स्पीकर को लेना है। अगर विधायकों पर दलबदल कानून लागू होता है तो शिवसेना के लिए राहत की बात हो सकती है। लेकिन सरकार की मुश्किलें कम नहीं होंगी। डिप्टी स्पीकर सदन में बहुमत साबित करने को भी कह सकते हैं। 

Latest Videos

विधायकों ने नहीं की इस्तीफे की पेशकश
हालांकि अभी तक बागी हुए विधायकों में से किसी भी विधायक ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। बागी विधायक खुद को शिवसैनिक बता रहे हैं और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ गठबंधन करने की शर्त रखी है। 

संजय राउत का बयान बढ़ा सकता है मुश्किलें
शिवसेना नेता संजय राउत ने सियासी घटनाक्रम के बीच गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा था कि हम महाविकाश अघाड़ी से निकलने के लिए तैयार हैं। हालांकि इसके बाद एनसीपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

इसे भी पढ़ें-  क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक' 

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के ट्वीट से सियासी चर्चाएं हुए तेज, जानें बाद में क्यों करना पड़ा डिलीट

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025