अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई इकबाल कासकर 7 दिन की हिरासत में, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की थी

दरअसल, ईडी ने ठाणे कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दाऊद के भाई इकबाल कासकर की हिरासत मांगी थी। ईडी का कहना था कि दाऊद और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस चल रहे हैं। इनकी जांच के लिए पूछताछ जरूरी है। 

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हुई है। ईडी ने कासकर को ठाणे जेल से गिरफ्तार किया और शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सात दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। 

दरअसल, ईडी ने ठाणे कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दाऊद के भाई इकबाल कासकर की हिरासत मांगी थी। ईडी का कहना था कि दाऊद और उसके सहयोगियों के खिलाफ केस चल रहे हैं। इनकी जांच के लिए पूछताछ जरूरी है। याचिका को ठाणे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। उसके बाद ठाणे जेल से कासकर को हिरासत में लिया गया। शुक्रवार को मुंबई की PMLA कोर्ट में पेश किया गया। यहां से ईडी अधिकारियों ने उसकी कस्टोडियल रिमांड की मांग की। इसे मंजूर किया गया। इकबाल को गिरफ्तार करने के बाद ईडी उसको लेकर पहले जेजे हॉस्पिटल गई थी। वहां चेकअप के बाद अब कोर्ट ले जाया गया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  कौन है इकबाल कासकर, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED को मिली कस्टडी, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी है कनेक्शन

ईडी को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का शक
डॉन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी के करीब 70 अधिकारियों ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर, छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट और इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर सहित 10 परिसरों की तलाशी ली थी। ईडी को शक है कि ये लोग जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी, मुंबई के विभिन्न इलाकों में अचल संपत्ति की बिक्री और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए अवैध रूप से धन इकट्‌ठा करते हैं और आतंकवादी गतिविधियों या फिर राष्ट्र विरोधी कामों के लिए उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें-  -मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

कासकर ही मुंबई में देख रहा डी कंपनी
कासकर 2017 में दर्ज किए गए तीन केसों की वजह से जेल में बंद है। ये केस जबरन उगाही से जुड़े हैं। इसमें कासकर पर मकोका (Maharashtra Control of Organised Crime Act ) भी लगा है। इकबाल कासकर पर अपने भाई दाऊद के साथ मिलकर गैंग (डी कंपनी) की गतिविधियों को चलाने का आरोप है। कहा जाता है कि कासकर ही D कंपनी के अवैध धंधों को मुंबई में देख रहा है। यह भी सामने आया था कि कराची में छिपा दाऊद अपने साथी छोटा शकील और दूसरे भाई अनीस इब्राहिम की मदद से मुंबई और आसपास के इलाकों में हवाला, अवैध बेटिंग, रियल एस्टेट का कारोबार कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी