देश के पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस विधायक के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है मामला

सोलापुर कोर्ट ने कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे के खिलाफ बुधवार को वारंट जारी किया है। वह अदालत की दी हुई तारीख पर हाजिर नहीं हुईं थी। दरअसल 2008 में उनपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2019 2:00 PM IST / Updated: Aug 29 2019, 07:31 PM IST

सोलापुर (महाराष्ट्र). सोलापुर कोर्ट ने कांग्रेस विधायक प्रणीति शिंदे के खिलाफ बुधवार को वारंट जारी किया है। वह अदालत की दी हुई तारीख पर हाजिर नहीं हुईं थी। दरअसल 2008 में उनपर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज हुआ था। प्रणीति शिंदे सोलापुर सिटी से विधायक हैं, वह देश के गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशिल कुमार शिंदे की बेटी हैं। 

यह है पूरा मामला
मामला एक साल पुराना है। 2 जनवरी 2018 को पालकमंत्री विजय कुमार देशमुख की अध्यक्षता में सोलापुर जिलाधिकारी कार्यालय में जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। उसी दौरान विधायक प्रणीति शिंदे अपने समर्थकों के साथ वहां आ पहुंची और प्रदर्शन करने लगी। इस दौरान उन्हें विरोध करने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई। जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस घटना के चलते प्रणीति शिंदे समेत 9 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया था।

Latest Videos

पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है 
सोलापुर पुलिस ने इस मामले में जिला कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। प्रणीति को बार-बार सुनवाई के लिए अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए जाने के बाद भी वह नहीं आई। इसके के चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। 

28 साल की बनी थी विधायक
प्रणीति शिंदे 28 साल की उम्र में 2009 पहली बार विधायक बनी थी। उन्होंने महाराष्ट्र के  सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से बी.ए. किया है। जिसके बाद उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, चर्चगेट से वकालत की पढाई की।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!