Aryan Khan Case बड़ा सवाल: 28 दिन जिस दर्द से गुजरा शाहरुख खान का बेटा, आखिर उसका जिम्मेदार कौन है?

Published : May 27, 2022, 06:09 PM ISTUpdated : May 27, 2022, 07:52 PM IST
Aryan Khan Case बड़ा सवाल: 28 दिन जिस दर्द से गुजरा शाहरुख खान का बेटा, आखिर उसका जिम्मेदार कौन है?

सार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी ने हाल ही में एनडीपीएस कोर्ट में 6 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आर्यन का नाम नहीं था। हालांकि, अब सवाल उठ रहे हैं कि बेगुनाह आर्यन खान को जो मानसिक आघात पहुंचा है, उसका जिम्मेदार कौन होगा? 

Aryan Khan Drugs Case: ड्रग्स केस में 28 दिनों तक जेल में रहे शाहरुख खान के बेटे को आखिरकार क्लीनचिट मिल गई। दरअसल, ड्रग्स केस में एनसीबी ने शुक्रवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में 6 हजार पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं है। बता दें कि आर्यन को 2 अक्टूबर, 2021 को कार्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनकी जमानत रद्द हो गई थी और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। शाहरुख का बेटा आर्यन 28 दिनों तक इस जेल में रहा। बड़े नाजों से पले आर्यन को आम कैदियों की तरह रखा गया। आखिर इन सबका जिम्मेदार कौन है?

NCP ने समीर वानखेड़े पर पहले भी उठाए थे सवाल : 
महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज एनसीपी ने ड्रग्स मामले में बेगुनाह साबित हुए आर्यन खान को लेकर सवाल किया कि जिस तरह से उन्हें जेल में मानसिक आघात से गुजरना पड़ा, आखिर उसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाए? एनसीपी ने NCB के तत्कालीन जोनल ऑफिसर और ड्रग्स केस के जांच अधिकारी रहे समीर वानखेड़े को लेकर कहा कि क्या वो इसके लिए जवाबदार थे। 

कांग्रेस ने बताया महा विकास अघाड़ी को गिराने की साजिश : 
इतना ही नहीं, एनसीपी की सहयोगी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। वहीं एक और कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा-आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि यह मामला महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की) को अस्थिर करने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा था। 

Aryan Khan Drug Case में हमेशा याद रखे जाएंगे ये 23 किरदार, किसी के चैट ने चौंकाया-किसी ने पूरी कराई 'मन्नत'

अपनी जगह सही थे नवाब मलिक : 
NCP के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा-एनसीबी का आर्यन खान को क्लीन चिट देना इस बात का सबूत है कि महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक सही थे। बता दें कि नवाब मलिकि ने कहा था कि ड्रग्स केस का मामला फर्जी है। नवाब मलिक ने एनसीबी की कार्यप्रणाली और छापे की प्रक्रिया को ही संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया था। 

NCB पर लग गए सवालिया निशान :
तापसे ने आगे कहा- नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के कामकाज और चरित्र पर गंभीर सवाल उठाए थे। हम इस बात पर पूरा यकीन करते हैं कि एनसीबी एक विश्वसनीय जांच एजेंसी है, जिसका ट्रैक रिकॉर्ड बिना गलती के बेहद साप है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से चीजें हो रही थीं, उससे इस जांच एजेंसी के कामकाज पर सवालिया निशान लग गए। 

क्या है पूरा मामला : 
बता दें कि एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था। एनसीबी ने यहां से 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल था। इसके अलावा एनसीबी को इस क्रूज से 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम मारिजुआना, 5 ग्राम मेफेड्रोन, 22 एमडीएमए की गोलियां और 1.33 लाख नकद भी मिले थे। 

ये भी देखें : 

ड्रग्स केस: आर्यन खान तो हो गए बरी, लेकिन उन्हें पकड़ने वाले समीर वानखेड़े पर अब क्यों हो रही एक्शन की तैयारी

ड्रग्स केस में भले ही आर्यन खान को मिल गई हो क्लीन चिट लेकिन कभी नहीं भूलेंगे वो 28 दिन


 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी