पत्नी को सबके सामने बिना कपड़ों के झरने के नीचे नहलवाया, मजबूरी में वो सब करती रही जो हैवान पति ने कहा...

Published : Aug 23, 2022, 09:16 PM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 10:21 PM IST
पत्नी को सबके सामने बिना कपड़ों के झरने के नीचे नहलवाया, मजबूरी में वो सब करती रही जो हैवान पति ने कहा...

सार

 महाराष्ट्र के पुणे से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक कारोबारी ने संतान होने की चाहत में एक साधू बाबा की बातों में आकर पत्नी को बिना कपड़ों के एक झरने के नीचे स्नान कराया। बाबा ने कहा था कि अगर ऐसा करोगे तो बेटा पैदा होगा।

पुणे (महाराष्ट्र). डिजिटल दुनिया में लोग चांद पर बसने की योजना बना रहे हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। जो भगवान और डॉक्टर से ज्यादा जादू-टोने पर यकीन करते हैं। महाराष्ट्र के पुणे से अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। यहां एक कारोबारी को कोई संतान नहीं हो रही थी। उसने एक साधु-तांत्रिक की बातों में आकर अपनी पत्नी को बिना कपड़ों के एक झरने के नीचे स्नान कराया। क्योंकि बाबा ने कहा था कि अगर ऐसा करोगे तो बेटा पैदा होगा।

मजबूर महिला ने दबाव में आकर वो सब करती रही जो पति ने कहा...
दरअसल, यह हैरान कर देने वाला मामला रत्नागिरी जिले के मलेश्वर जलप्रपात का है। जहां  पुणे के एक व्यवसायी ने साधु की बातों में आकर पत्नी को सार्वजनिक रूप से नग्न स्नान करने के लिए मजबूर किया। महिला पति के आगे कुछ कह नहीं सकी, उसने दबाव में आकर वही किया जो उसके अंधविश्वासी पति ने उसे करने को कहा। लेकिन अंदर ही अंदर वह बहुत दुखी थी। उसे बहुत बड़ा सदमा लगा था। इसलिए महिला ने रविवार को भारती विद्यापीठ पुलिस थाने में जाकर पति की खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

साधू ने जो कहा-परिवार वही करता गया
बता दें कि महिला की शिकायत के बाद आरोपी पति उसके पिता (64), मां (62) और साधु समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे कोई बच्चा नहीं है, लेकिन ससुराल वाले इसके लिए उसे शादी के बाद यानि साल 2013 से परेशान कर रहे थे। वह बच्चा नहीं होने पर मायके से दहेज लाने की मांग करते थे। एक दिन मेरे पति और सास-सुसुर उसे कोल्हापुर जिले के जयसिंगपुर में एक साधु के पास ले गए। जिसने कहा कि तुम्हारी बहू पर काला जादी का प्रकोप है, इसिलए तुम्हें वही करना होगा जो मैं कहूंगा और इससे संतान भी हो जाएगी। 

'बेटा चाहते हो तो नग्न हालत में नहाना होगा'
महिला ने बताया कि साधु ने पति और ससुरालवालों को कई तरह की पूजा करने को कहा। इसके बाद सभी ने बाबा के बताए अनुसार पूजा की। लेकिन उसने फिर पति से कहा कि अगर बेटा चाहते हो तो पत्नी को  सार्वजनिक रूप से झरने के नीचे बिना कपड़े के नहाना होगा। में मना करती रही, लेकिन पति के दबाव के कारण वह सार्वजनिक रूप से नग्न स्नान करने के लिए मजबूर हो गई। लेकिन अब महिला को लगा कि जो उसने किया वह गलत था, इसलिए उसने पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

यह भी पढ़ें-राखी बांधने गई थीं 2 सगी बहनें, लेकिन कमरे में जाते ही बनाने लगीं शारीरिक संबंध...बिहार का शर्मनाक कांड

यह भी पढ़ें-देवर के साथ संबंध बनाती थी भाभी, इस कदर दीवानी हुई की करवा दिया पति का मर्डर-खुद बयां की डर्टी कहानी

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी