छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का 1 कोबरा कमांडो शहीद, 9 जख्मी

Published : Nov 29, 2020, 08:52 AM IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का 1 कोबरा कमांडो शहीद, 9 जख्मी

सार

 छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर शाम नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया। वहीं, 9 जवान जख्मी हुए हैं। पुलिस ने रविवार को ब्लास्ट की पुष्टि की है। 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर शाम नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया। वहीं, 9 जवान जख्मी हुए हैं। पुलिस ने रविवार को ब्लास्ट की पुष्टि की है। 

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट शनिवार रात 10 बजे हुआ। सुकमा के जंगलों से जवान सर्च ऑपरेशन चला कर लौट रहे थे। उसी वक्त यह धमाका हो गया। बस्तर रेंज के आईजी पुलिस सुंदरराज ने बताया कि दो आईईडी ब्लास्ट हुए हैं। इसमें 10 जवान जख्मी हो गए। 
 

अस्पताल ले जाते वक्त 1 जवान शहीद
पुलिस ने बताया कि 10 जवानों में 8 को रायपुर इलाज के लिए ले जाया गया। यहां असिस्टेंट कमांडेंट नितिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही शहीद हो हए। सभी जख्मी जवान 206 बटालियन कोबरा के हैं। 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें