छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर शाम नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया। वहीं, 9 जवान जख्मी हुए हैं। पुलिस ने रविवार को ब्लास्ट की पुष्टि की है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार देर शाम नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक कमांडो शहीद हो गया। वहीं, 9 जवान जख्मी हुए हैं। पुलिस ने रविवार को ब्लास्ट की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट शनिवार रात 10 बजे हुआ। सुकमा के जंगलों से जवान सर्च ऑपरेशन चला कर लौट रहे थे। उसी वक्त यह धमाका हो गया। बस्तर रेंज के आईजी पुलिस सुंदरराज ने बताया कि दो आईईडी ब्लास्ट हुए हैं। इसमें 10 जवान जख्मी हो गए।
अस्पताल ले जाते वक्त 1 जवान शहीद
पुलिस ने बताया कि 10 जवानों में 8 को रायपुर इलाज के लिए ले जाया गया। यहां असिस्टेंट कमांडेंट नितिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही शहीद हो हए। सभी जख्मी जवान 206 बटालियन कोबरा के हैं।