कैंसर के हर 10 मरीज में 1 भारतीय, राज्यसभा में जताई गई चिंता

देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 1:10 PM IST

नई दिल्ली. देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर

शून्यकाल में यह मुद्दा भाजपा के महेश पोद्यार ने उठाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जीवन शैली में बदलाव तथा अन्य कारणों की वजह से मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है और विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी के हर दस मरीजों में एक भारतीय हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है।

कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने की मांग

पोद्यार ने कहा ‘‘हालांकि इस बीमारी को लेकर इन दिनों जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिल कर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए ताकि समय पर लोग इसकी जांच कराएं तथा बीमारी का पता चलने पर समय रहते इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘देश में कैंसर की जांच करने वाली संस्थाओं की संख्या आबादी को देखते हुए कम है, जिन्हें बढ़ाया जाना चाहिए।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!