कैंसर के हर 10 मरीज में 1 भारतीय, राज्यसभा में जताई गई चिंता

Published : Feb 06, 2020, 06:40 PM IST
कैंसर के हर 10 मरीज में 1 भारतीय, राज्यसभा में जताई गई चिंता

सार

देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

नई दिल्ली. देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर

शून्यकाल में यह मुद्दा भाजपा के महेश पोद्यार ने उठाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जीवन शैली में बदलाव तथा अन्य कारणों की वजह से मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है और विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी के हर दस मरीजों में एक भारतीय हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है।

कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने की मांग

पोद्यार ने कहा ‘‘हालांकि इस बीमारी को लेकर इन दिनों जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिल कर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए ताकि समय पर लोग इसकी जांच कराएं तथा बीमारी का पता चलने पर समय रहते इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘देश में कैंसर की जांच करने वाली संस्थाओं की संख्या आबादी को देखते हुए कम है, जिन्हें बढ़ाया जाना चाहिए।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

चीन-पाकिस्तान की चाल पर भारत ने फेरा पानी! बंगाल की खाड़ी में नेवी का नया बेस, बांग्लादेश भी रडार पर
कौन हैं मुफ्ती नूर अहमद नूर, जिन पर तालिबान ने जताया भरोसा?