कैंसर के हर 10 मरीज में 1 भारतीय, राज्यसभा में जताई गई चिंता

देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

नई दिल्ली. देश में कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भाजपा के एक सदस्य ने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारें मिल कर जागरूकता अभियान चलाएं।

विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर

Latest Videos

शून्यकाल में यह मुद्दा भाजपा के महेश पोद्यार ने उठाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण, जीवन शैली में बदलाव तथा अन्य कारणों की वजह से मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और देश में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर है और विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बीमारी के हर दस मरीजों में एक भारतीय हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हर 15 में से एक भारतीय की मौत कैंसर से होती है।

कैंसर के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाने की मांग

पोद्यार ने कहा ‘‘हालांकि इस बीमारी को लेकर इन दिनों जागरूकता बढ़ी है लेकिन इसे हल्के से नहीं लिया जाना चाहिए।’’ उन्होंने मांग की कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिल कर जागरुकता अभियान चलाना चाहिए ताकि समय पर लोग इसकी जांच कराएं तथा बीमारी का पता चलने पर समय रहते इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा ‘‘देश में कैंसर की जांच करने वाली संस्थाओं की संख्या आबादी को देखते हुए कम है, जिन्हें बढ़ाया जाना चाहिए।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच