10 जून की 10 बड़ी खबरें:साध्वी प्रज्ञा ने किया नूपुर शर्मा का समर्थन, कहा-सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं। दूसरी ओर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका के एक होटल में 28 साल की महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए विवादित बयान (Prophet Muhammad Row) के चलते निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupru Sharma) के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस बीच भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उनका समर्थन किया है। प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व..."। आगे पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

 

Latest Videos

 

होटल में महिला के साथ रेप: दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका के एक होटल में 28 साल की महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। आरोपी महिला से डेटिंग ऐप पर मिला था। इसके बाद वह महिला को होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना 30 मई की है। महिला ने तीन जून को केस दर्ज कराया था। 

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया हमला: गुजरात में एक सभा को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक देश पर शासन करने वालों ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में कभी दिलचस्पी नहीं ली। इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। हमारी सरकार ने आदिवासियों के लिए काम किया है।

देश को धोखा दे रही सरकार: लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास चीन द्वारा किए गए बुनियादी ढांचे के विकास पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार देश को धोखा दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सीमा पर चीन द्वारा बुनियादी ढांचे के निर्माण की अनदेखी कर देश के साथ विश्वासघात कर रही है।

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। यहां छठी सीट पर शिवसेना और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। कोर्ट ने जेल में बंद एनसीपी नेता नवाब मलिक को वोट देने की छूट देने से इंकार कर दिया है। AIMIM के विधायक कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देंगे।

हरियाणा में दो सीटों के लिए मतदान: हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान हो रहा है। कई विधायकों ने वोट डाल दिया है। कांग्रेस के विधायक दूसरे दल के उम्मीदवार को वोट नहीं दें, इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रिसॉर्ट में रखा गया था। शुक्रवार को कांग्रेसी विधायक वोट डालने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे।
     
राजस्थान में बीजेपी को चमत्कार की उम्मीद: राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विश्वास जताया है कि उसके पास तीन सीटें जीतने के लिए पर्याप्त संख्या है। दूसरी ओर विपक्षी भाजपा ने कहा कि रिजल्ट आने दीजिए। चमत्कार होगा। 

कोरोना के 7,584 नए संक्रमित मिले: देशभर में कोरोना के 7,584 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36,267 हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,05,106 हो गई है। 

नर्सिंग की सीटें भरने के लिए अतिरिक्त मॉप-अप राउंड नहीं: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय नर्सिंग परिषद को शैक्षणिक वर्ष (academic year) 2021-22 के लिए अतिरिक्त मॉप अप राउंड आयोजित करने का निर्देश देने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली के नर्सिंग कोर्सों में सीटों को भरने के लिए अंतहीन प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकती।

श्रीलंका में अपना मिशन भेजेगा IMF: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को मदद देने के लिए आईएमएफ (International Monetary Fund) तैयार हुआ है। आईएमएफ आने वाले हफ्तों में श्रीलंका के लिए एक मिशन भेजने की योजना बना रहा है। मिशन में शामिल अधिकारी श्रीलंका की सरकार के साथ इस बात पर चर्चा करेंगे कि देश के वित्तीय व्यवस्था को कैसे ठीक किया जा सकता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts