चीनी निमोनिया ने भारत में दी दस्तक, कोलकाता की 10 साल की लड़की मिली संक्रमित

कोलकाता में 10 साल की एक लड़की चीनी निमोनिया (Chinese pneumonia) से संक्रिमित मिली है। कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में उसका इलाज चल रहा है।

 

Vivek Kumar | Published : Jan 3, 2024 9:28 AM IST / Updated: Jan 03 2024, 03:15 PM IST

कोलकाता। चीनी निमोनिया (Chinese pneumonia) ने भारत में दस्तक दे दी है। कोलकाता में एक दस साल की लड़की इससे संक्रमित मिली है। बच्ची का इलाज कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में चल रहा है। दरअसल, 'चीनी निमोनिया' निमोनिया का एक दुर्लभ प्रकार माइकोप्लाज्मा निमोनिया है।

संक्रमित लड़की का घर दक्षिण कोलकाता के बांसड्रोनी में है। उसे सांस लेने में तकलीफ, बुखार और खांसी की शिकायत होने पर 25 दिसंबर को पार्क सर्कस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच करने पर डॉक्टरों को पता चला कि बच्ची को 'चीनी निमोनिया' का संक्रमण हुआ है। पिछले साल नवंबर में भारत में इसके कारण बहुत से लोग बीमार हुए थे। कोरोना की तरह यह श्वसन तंत्र की बीमारी है।

Latest Videos

फेफड़े की बीमारी वाले बुजुर्गों को है अधिक खतरा
एम्स दिल्ली के डॉक्टरों को कुछ सप्ताह पहले कम से कम सात मरीजों में यह संक्रमण देखने को मिला था। अधिकतर बीमार बच्चे थे। कोलकाता में भी एक 10 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। इलाज से उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। चीन से यह संक्रमण दूसरे देशों में फैला है। इसके कारण अमेरिका सहित कई देशों में श्वसन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है, कुछ मरीजों की मौत भी हुई है। ऐसे बुजुर्ग जिन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी है वे इसके संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे मरीजों के लिए यह जानलेवा भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के साथ बढ़ रहा है सीजनल इंफ्लुएंजा का खतरा, जान लीजिए लक्षण और ट्रीटमेंट

बैक्टीरिया है माइकोप्लाज्मा निमोनिया

गौरतलब है कि चीनी निमोनिया कोरोना की तरह वायरस के संक्रमण से नहीं होता। यह बीमारी माइकोप्लाज्मा निमोनिया नाम के बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है। यह मुख्य रूप से इंसान के श्वसन तंत्र को नुकसान पहुंचाता है। गंभीर मामलों में यह दिल, किडनी, आंख और अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंच सकता है। अच्छी बात यह है कि इसके संक्रमण को एंटीबॉडीज की खुराक से ठीक किया जा सकता है, इसलिए बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें- कोरोना हो या इन्फ्लूएंजा सभी प्रकार के संक्रमण को दूर करता है यह इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा, नोट कर लें रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा