जम्मू-कश्मीर के 100 लोगों ने अमित शाह से मुलाकात की, कहा- 370 हटाने के लिए शुक्रिया कहने आए हैं

Published : Sep 03, 2019, 08:22 PM ISTUpdated : Sep 03, 2019, 08:25 PM IST
जम्मू-कश्मीर के 100 लोगों ने अमित शाह से मुलाकात की, कहा- 370 हटाने के लिए शुक्रिया कहने आए हैं

सार

जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। बैठक का कारण अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बारे में बात करना है। एजेंडा अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण पर चर्चा करना है।"   

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे। बैठक का कारण अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बारे में बात करना है। एजेंडा अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण पर चर्चा करना है।" 

"370 हटाने के लिए अमित शाह का शुक्रिया करने आए हैं"
- एक अन्य प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ने कहा कि वे यहां धारा 370 को हटाने के लिए उनका शुक्रिया करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 को हटाना जम्मू की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। हम यहां अपनी पंचायतों में होने वाली समस्याओं के बारे में बताने के लिए भी आए हैं। यह जम्मू के लिए खुशी का क्षण है।" 
 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे