दिल्ली के भजनपुरा में एक कोचिंग सेंटर की छत गई। उस वक्त कोचिंग में कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे। घटना में 4 बच्चों और मालिक (उमेश) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 बच्चों को बचा लिया गया है। घटना के जनकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
नई दिल्ली. दिल्ली के भजनपुरा में एक कोचिंग सेंटर की छत गई। उस वक्त कोचिंग में कुछ छात्र पढ़ाई कर रहे थे। घटना में 4 बच्चों और मालिक (उमेश) की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 बच्चों को बचा लिया गया है। घटना के जनकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना पर दुख जाहिर किया और कहा कि मैं जल्द ही पहुंच रहा हूं।
भजनपुरा हादसे में मृतकों के नाम
1 - फरहा (6 साल)
2- देशु (14 साल)
3 - कृष्णा (12 साल)
4 - उमेश (37 साल)
4.30 बजे गिरी छत
घटना करीब 4.30 बजे की है। दमकल विभाग के अनुसार, पहले 4 दमकल मौके पर थी, लेकिन जब पता चला दो फ्लोर गिर गए है तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई। फिर 7 दमकल मौके पर पहुंची।
हादसे वाली इमारत में ही कोचिंग सेंटर चल रहा था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर में ही कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। बिल्डिंग के ऊपर कंट्रक्शन का काम चल रहा था। उसका भार नहीं ले पाने की वजह से ही छत गिरी। फिलहाल मामले की जांच रही है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 11 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनके से कई को गंभीर चोट लगी है। फिलहाल कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द मलबे में फंसे बच्चों को बाहर निकाला जाए।
कैसे गिरी कोचिंग की छत?
कोचिंग की छत गिरने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। क्या बिल्डिंग बहुत जर्जर हो चुकी थी या उसे बनाने में खराब मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी इसकी पड़ताल कर रहे हैं।
उपराज्यपाल ने जताया दुख
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भजनपुरा बिल्डिंग हादसे पर दुख जताया। बोले- इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वालों को शक्ति दें भगवान। पीड़ितों को हर तरह की मदद का आदेश दिया। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
घटना पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है। भगवान सब को सलामत रखे। थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा।