ट्रैक्टर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 11 की मौत; 4 जख्मी

Published : Mar 07, 2020, 08:41 AM IST
ट्रैक्टर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 11 की मौत; 4 जख्मी

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4 लोग जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज की कार के परखच्चे उड़ गए। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4 लोग जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज की कार के परखच्चे उड़ गए। अभी मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

मुजफ्फरपुर में नेशनल हाई-वे 28 पर कांटी में यह हादसा हुई। यहां तेज रफ्तार एसयूवी कार और ट्रैक्टर में भिड़त हुई। पुलिस ने बताया कि 11 लोगों की हादसे में जान चली गई। वहीं, घायलों को भर्ती कराया गया।

क्रेन से निकाली गई कार
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शवों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कार और ट्रैक्टर को हटाने सड़क के हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला