11 जून की 10 बड़ी खबरें: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में उपद्रव, BJP अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के एक आतंकी को पकड़ा है। वह RSS के ऑफिस की रेकी कर रहा था। दूसरी ओर बिहार के पूर्णिया में हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, यूपी में एक 6 साल की बच्ची के साथ उसी के गांव के आरोपी ने रेप किया। 

नई दिल्ली। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया। वह हिंसा प्रभावित हावड़ा जा रहे थे। हावड़ा में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर किए गए टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था। शनिवार को भी यहां हिंसा हुई। पुलिस ने जिले में धारा 144 लगा दिया है। दूसरी ओर महाराष्ट्र के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish e Mohammed) के एक आतंकी को पकड़ा है। वह नागपुर स्थित RSS के ऑफिस की रेकी कर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पकड़ा गया आतंकी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा का रईस अहमद शेख है। उसने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए जानकारी जुटाई। वहीं, बिहार में हुए एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें...

नासिक में विरोध प्रदर्शन: महाराष्ट्र के नासिक में बड़ी संख्या में मुसलमानों ने पुलिस थाने के सामने धरना दिया और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने वाले एक नेटिजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालने के कुछ घंटे बाद भद्रकाली पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। 

Latest Videos

मुर्शिदाबाद में इंटरनेट बंद: पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान के खिलाफ शनिवार को पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हुआ। बंगाल सरकार ने हावड़ा हिंसा के बाद गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है।

सरकार की जिम्मेदारी है हिंसा रोके: असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया है कि बीजेपी को नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने में 10 दिन क्यों लगे? नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन पर ओवैसी ने कहा कि सरकार हिंसा रोके। यह उसकी जिम्मेदारी है। 

ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेताओं को लिखा पत्र: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। अभी यह साफ नहीं है कि पक्ष या विपक्ष की ओर से किसे उम्मीदवार बनाया जा रहा है, लेकिन खेमाबंदी शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के 22 नेताओं और 8 विपक्षी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि वे विपक्ष के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा के लिए 15 जून को आयोजित बैठक में हिस्सा लें। बैठक दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होगी।

UP में छह साल की बच्ची से रेप: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 6 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पीड़िता के गांव का रहने वाला है। घर में शादी समारोह था, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त थे। इसी दौरान रात में आरोपी बच्ची को फुसलाकर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

RSS के ऑफिस की रेकी करने वाले को एटीएस ने पकड़ा: महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को पकड़ा है। वह नागपुर में आरएसएस के ऑफिस की रेकी कर रहा था। उसने डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन की रेकी की। एटीएस ने दो सप्ताह उससे पूछताछ की, इसके बाद उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया।
    
तेजी से फैल रहा कोरोना: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को कोरोना के 8,329 नए मरीज मिले और 10 मरीजों की मौत हो गई। 103 दिन बाद देश में एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या आठ हजार के पार पहुंची है। कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 4,32,13,435 हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 40,370 हो गई है। 

जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन मामले में केस दर्ज: पुलिस ने शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन के संबंध में केस दर्ज किया है। यहां सैकड़ों लोगों ने जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया था। वे निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

जम्मू के चिनाब घाटी में कर्फ्यू: जम्मू की चिनाब घाटी के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था। वहीं, इस संबंध में एक दिवसीय बंद बुलाया गया है, जिससे पीर पांचाल क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'