Covid 19: corona वैक्सीनेशन का आंकड़ा 113.68 करोड़ के पार, 10000 नए केस सामने आए

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(nationwide vaccination campaign ) के देश में अब तक 113.68 करोड़ कोविड रोधी टीके(anti covid vaccines) लगाए जा चुके हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 20.91 करोड़ से अधिक बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध हैं।

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 67,82,042 खुराकें लगाने के साथ 17 नवंबर की सुबह 7 बजे सुबह देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज(corona vaccination) 113.68 करोड़ (1,13,68,79,685) के पार पहुंच गया। इसे 1,16,73,459 सत्रों के जरिए पूरा किया गया। केंद्र सरकार द्वारा अब तक 127 करोड़ से अधिक (1,27,23,71,960) खुराकें राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी कोविड-19 टीके की 20.91 करोड़ से अधिक (20,91,96,036) अतिरिक्त एवं बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

देश में Corona का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 12,134 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,38,73,890 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.28 प्रतिशत है। लगातार 143 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं।  पिछले 24 घंटों में कुल 10,197 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।  इस समय सक्रिय मामले 1,28,555 है, जो 527 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर है।

Latest Videos

देश में जांच क्षमता 
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 12,42,177 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 62.70 करोड़ से अधिक (62,70,16,336) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.96 प्रतिशत है, जो पिछले 54 दिनों में दो प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.82 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 79 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

एक Good News यह भी
केन्द्रीय श्रम और रोजगार एवं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली(Rameshwar Teli) ने  16 नवंबर को गुवाहाटी में 200 बिस्तरों वाले ईएसआईसी अस्पताल के  निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि कार्य पूर्ण होने के बाद यह अस्पताल अत्याधुनिक उन्नत सुविधाओं से युक्त होगा। श्री तेली ने बताया कि 143 करोड़ की लागत से निर्मित यह अस्पताल जनवरी 2024 तक बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होनें बताया कि इस अत्याधुनिक अस्पताल में 200 बिस्तरों तक की व्यवस्था के साथ-साथ ओपीडी, आईसीयू, एचडीयू, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी आदि की भी सुविधाएं होंगी।

यह भी पढ़ें
Corona Virus: पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज ओपन, WHO की साइंटिस्ट बोलीं-वैक्सीनेशन ने रोका मौत का खतरा
Corona virus: ब्रिटेन में डॉग निकला पॉजिटिव, जानवरों के संपर्क से पहले और बाद में अच्छे से हाथ धोएं
Study : कोविड-19 से पैदा हुआ 80 लाख टन प्लास्टिक वेस्ट, 25 हजार टन समुद्र में गिरेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव