corona vaccine:ओमिक्रोन के खतरे के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 129.54 करोड़ हुआ

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में इस वैरिएंट के चलते तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में वैक्सीनेशन की स्पीड पर जोर दिया जा रहा है। भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 129.54 करोड़ कोविड रोधी टीके( anti covid vaccines) लगाए जा चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 8:29 AM IST / Updated: Dec 08 2021, 02:02 PM IST

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटों में 73,62,000 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 8 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 129.54 करोड़ (1,29,54,19,975) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,35,05,139 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है। पिछले 24 घंटों में 9,525 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,40,89,137 हो गई है।

यह तस्वीर हेल्थ मिनिस्टर डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने अपने twitter पर शेयर की है। इसमें लिखा-हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का आभार जो पीएम के तहत सभी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करके #COVID19 के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं। HarGharDastak अभियान।

Latest Videos

देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) के खतरे को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड पर हैं। तमाम विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी में इस वैरिएंट के चलते तीसरी लहर आ सकती है। ऐसे में वैक्सीनेशन की स्पीड पर जोर दिया जा रहा है। इस समय भारत में स्वस्थ होने की दर 98.36% है। मार्च 2020 के बाद से ये अधिकतम है। पिछले 41 दिनों से लगातार 15,000 से कम दैनिक नए कोविड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,439 नए मरीज सामने आए हैं।

एक्टिव केस और जांचें
वर्तमान में 93,733 सक्रिय रोगी हैं। यह 555 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में ये सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों का 0.27 प्रतिशत हैं। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। देश भर में जांच क्षमता का विस्तार लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 12,13,130 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 65.06 करोड़ (65,06,60,144) जांच की गई हैं। देश भर में जांच क्षमता को बढ़ाया गया है, साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 24 दिनों से लगातार 1% से कम बनी हुई है। दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.70 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर पिछले 65 दिनों से 2 प्रतिशत से कम और लगातार 100 दिनों से दैनिक 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 19.19 करोड़ से अधिक अतिरिक्त डोज मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 139 करोड़ से अधिक (1,39,51,88,670) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 19.19 करोड़ से अधिक (19,19,03,551) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

 https://t.co/xtDcSZwIQJ

यह भी पढ़ें
Omicron: WHO का दावा कि नया वैरिएंट वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए खतरनाक नहीं
अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक Anthony Fauci का दावा, डेल्टा से घातक नहीं है Omicron
Aung San Suu Kyi को कोविड प्रोटोकॉल्स उल्लंघन के आरोप में चार साल की सजा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास