13 जून की 10 बड़ी खबरें: कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को बुलाया, पकड़ा गया मूसेवाला हत्याकांड का शूटर

निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur sharma) को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड  केस में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक शूटर गिरफ्तार हुआ है। 

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के कई थानों में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। कोलकाता पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। दूसरी ओर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल एक शूटर महाराष्ट्र के पुणे में पकड़ा गया है। आगे पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

10- बंगाल में राज्यपाल नहीं सीएम होंगी विश्वविद्यालयों की कुलपति: पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्वविद्यालयों के कुलपति अब राज्य के राज्यपाल नहीं होंगे। यह पद अब मुख्यमंत्री के पास रहेगा। पश्चिम बंगाल विधानसभा से इससे संबंधी विधेयक पारित किया है। अब राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्वविद्यालयों की कुलपति होंगी।

Latest Videos

9- कोलकाता पुलिस ने भेजा समन: नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है। कोलकाता में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए नूपुर शर्मा को 20 जून को बुलाया है।

8- नूपुर शर्मा ने पेशी के लिए मांगा समय: महाराष्ट्र में भिवंडी थाना में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने नूपुर शर्मा से अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। नूपुर शर्मा ने पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए समय मांगा है। 

7- ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए। कांग्रेस नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। राहुल गांधी पार्टी ऑफिस से ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए गए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मध्य दिल्ली के इलाकों में भारी बैरिकेडिंग की थी। पार्टी नेताओं को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के लिए हिरासत में भी लिया गया। 

6- भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस का विरोध मार्च: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन की भाजपा ने आलोचना की है। बीजेपी ने कहा है कि यह मार्च भ्रष्टाचार के समर्थन के लिए किया गया। गांधी परिवार की 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की रक्षा के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।

5- योग ने विश्व स्तर पर लोकप्रियता हासिल की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सोमवार को कहा कि योग ने विश्व स्तर पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे योग दिवस के अवसर पर देशभर में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लें।
 
4- मूसेवाला हत्याकांड में शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार: पुणे पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में शूटर संतोष जाधव को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस केस में संदिग्ध और जाधव के सहयोगी नवनाथ सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया गया है।

3- कोरोना के 8 हजार नए मरीज मिले: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सोमवार को कोरोना के 8,084 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  4,32,30,101 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर तीन प्रतिशत से अधिक हो गई है। ऐसा चार महीने बाद हुआ है। 

2- रामबन में ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में सांप्रदायिक तनाव के बाद सोमवार को लगातार पांचवें दिन भी कर्फ्यू जारी है। वहीं, रामबन जिले में फिक्स्ड लाइन और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं हैं।

1- शिवसेना विधायक ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका: शिवसेना विधायक सुहास कांडे ने भारतीय चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सोमवार को बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। राज्यसभा चुनाव में उनका वोट अवैध ठहराया गया था। इसके खिलाफ सुहास ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग ने गलत तरीके से उनके वोट को अवैध ठहराया। बता दें कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि सुहास ने मतदान प्रक्रिया का उल्लंघन किया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता