नेशनल हेराल्ड केस: ED ने पूछे ऐसे सवाल कि जल्द हो सकता है राहुल गांधी की प्रापर्टी और बैंक बैलेंस का खुलासा

Published : Jun 13, 2022, 12:52 PM ISTUpdated : Jun 13, 2022, 01:04 PM IST
नेशनल हेराल्ड केस: ED ने पूछे ऐसे सवाल कि जल्द हो सकता है राहुल गांधी की प्रापर्टी और बैंक बैलेंस का खुलासा

सार

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में 13 जून को राहुल गांधी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के ऑफिस में सवालों का जवाब देने पहुंचे। राहुल गांधी से ED ने कई ऐसे सवाल पूछें, जिनमें जरा-सा भी अंतर नजर आया, तो मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। यह मामला सुब्रमण्यम स्वामी कोर्ट तक लेकर गए थे। इस बीच सोनिया-राहुल गांधी को नोटिस देने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया।  

नई दिल्ली.  नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) का मामला कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजनीति करियर में मुश्किलें खड़ी कर सकता है। बेशक इसे लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है, लेकिन ED के सवालों के राहुल गांधी द्वारा दिए गए जवाब ही तय करेंगे कि आगे क्या होगा। हालांकि भाजपा ने यह कहकर मामले को तूल दे दिया है कि राहुल गांधी अभी जेल से बेल पर हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी अभी जेल से बेल पर हैं। कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार के समर्थन में प्रदर्शन किया। कांग्रेस का जांच एजेंसियों पर दबाव है। बता दें कि राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय(ED) के ऑफिस में पेश हुए। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी ईडी के दफ्तर तक मार्च करते हुए गईं, हालांकि बाद में वे वहां से लौट आईं।

राहुल के लिए चक्रव्यूह बन सकते हैं ये सवाल
राहुल गांधी से ईडी के तीन अफसरों ने पूछताछ शुरू की। इनमें असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर ने सवाल पूछे। एक ने सुपरविजन किया, जबकि तीसरे ने टाइपिंग की। ईडी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ठीक से जवाब नहीं दे पाए। राहुल गांधी से कुछ ये सवाल पूछे गए...

  1. यंग इंडिया से आपका किस तरह से जुड़ाव था?
  2. आपकी AJLमें आपकी पोजिशन क्या थी?
  3. यंग इंडिया में आपके नाम से शेयर्स क्यों थे?
  4. क्या पिछले शेयर होल्डर्स से मुलाकात हुई है? नहीं तो फिर क्यों नहीं?
  5. कांग्रेस पार्टी ने यंग इंडिया को लोन देने का फैसला क्यों किया था?
  6. कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को फिर से शुरू करने का विचार क्यों किया? 
  7. कांग्रेस ने जो भी लोन बांटे, डीटेल्स दीजिए?
  8. AJL और नेशनल हेराल्ड के पास कितनी प्रॉपर्टी है, डीटेल्स दीजिए?
  9. आपके कितने और किस-किस बैंक में अकाउंट हैं?
  10. आपका क्या किसी विदेशी बैंक में अकाउंट है?
  11. आपकी प्रॉपर्टी कहां-कहां, क्या विदेश में भी है?

इससे पहले मार्च निकालकर ईडी दफ्तर पहुंचे थे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थकों द्वारा विरोध मार्च की अनुमति देने से इनकार करने के बाद मध्य दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी गई थी। दिल्ली पुलिस ने एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों पर लोगों के इकट्ठा होने और उनके प्रवेश पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी। 51 वर्षीय राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के सामने पेश हुए। वे 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से ईडी कार्यालय की करीब  2 किमी की दूरी तक पैदल गए। इस बीच मध्य दिल्ली की सड़कों और गलियों में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी तैनाती की गई। याद रहे कि BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। इसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़प लिया था।

यह भी पढ़ें
National Herald Case: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, कब सामने आया ये मामला, कौन हैं आरोपी, जानें सबकुछ
नेशनल हेराल्ड केस: ED में राहुल गांधी से पूछताछ से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर कही ये बात
नेशनल हेराल्ड केस: ED दफ्तर तक राहुल गांधी के मार्च को भाजपा ने बताया-जश्न-ए-भ्रष्टाचार, ये है हंगामे की वजह

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?