Corona Virus: देश में वैक्सीनेशन 133.17 करोड़ के पार, देश के 8 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रोन

देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) 8 राज्यों में पहुंच गया है। यह अलग बात है कि देश की बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन होने से अभी खतरे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 133.17 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

नई दिल्ली.कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन(Omicron) 8 राज्यों में पहुंच गया है। यह अलग बात है कि देश की बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन होने से अभी खतरे जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 133.17 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 19,10,917 खुराकें लगाने के साथ 13 दिसंबर की सुबह 7 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 133.17 करोड़ (1,33,17,84,462) के पार पहुंच गया। इसे 1,38,93,021 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

(यह तस्वीर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अपने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-घर घर से लेकर खेत-खलियान, टीकाकरण से वंचित नहीं कोई भी, मध्य प्रदेश के घुघरी, मंडला में चल रहा टीकाकरण अभियान )

Latest Videos

देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
पिछले 24 घंटों में 7,973 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,41,30,768 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.37 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने उच्चतम स्तर पर है। पिछले 46 दिनों से 15 हजार से कम दैनिक मामले आने का रुझान लगातार बना हुआ है। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है। पिछले 24 घंटों में कुल 7,350 नए मामले दर्ज किए गए।

देश में एक्टिव केस और टेस्टिंग
इस समय सक्रिय केस लोड यानी एक्टिव केस 91,456 है, जो 561 दिनों में न्यूनतम है। सक्रिय मामले इस समय देश के कुल पॉजीटिव मामलों का 0.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से अपने न्यूनतम स्तर पर हैं। देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 8,55,692 जांचें की गईं। समग्र रूप से भारत में अब तक 65.66 करोड़ से अधिक (65,66,72,451) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 0.69 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से एक प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 0.86 प्रतिशत दर्ज की गई है। वह भी पिछले 70 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 105 दिनों से तीन प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

राज्यों के पास अभी भी 17.83 करोड़ वैक्सीन मौजूद
केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 140.28 करोड़ से अधिक (1,40,28,94,550) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.83 करोड़ से अधिक (17,83,30,021) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Covid 19 Update : न्यूजीलैंड में वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे थे पैसे, शख्स ने एक दिन में 10 बार लगवाई वैक्सीन
Omicron के नए वर्जन Stealth ने उड़ाई होश: न वैक्सीन कारगर न किसी test-kit से पकड़ में आ रहा
Asia Power Index: कोरोना ने रैंक पर असर डाला; फिर भी भारत एशिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara