ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर जुटे कलाकार, 13वें इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल की हुई शुरूआत

ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 13वें इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल की शुरूआत हो गई है। देश-दुनिया के तमाम आर्टिस्ट पुरी के समुद्र तट पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

 

Intl Sand Art Festival. ओडिशा के पुरी में चंद्रभाग समुद्र तट पर 13वें इंटरनेशनल सैंड आर्ट की शुरूआत हो चुकी है। हर साल होने वाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तमाम कलाकार जुटते हैं। इस फेस्टिवल में दुनिया के सभी हिस्सों से सैंड आर्टिस्ट जुटते हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं। भारत में यह आयोजन किया जा रहा है और इसे देखने के लिए भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

हर साल आयोजित किया जाता है फेस्टिवल

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फेस्टिल हर साल आयोजित किया जाता है और अलग-अलग तरह के थीम पर कलाकार अपनी कलाकृति का प्रदर्शन करते हैं। फेस्टिवल के दौरान सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक मुद्दों, पर्यावरण से जुड़ी बातें, ग्लोबल समस्याओं आदि की थीम पर कलाकृतियां बनाई जाती हैं। विभिन्न देशों के कलाकार अपने देश की सांस्कृतिक पहचान को भी प्रदर्शित करते हैं। कलाकार ओडिशा के समुद्र तट के सुनहरे बालू को आधार बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते है। हर डिजाइन और हर कलाकृति दुनिया को कोई न कोई मैसेज जरूर देती है।

देशी-विदेशी सैंड आर्टिस्ट का जुटान

यह फेस्टिवल सिर्फ विदेशी सैंड आर्टिस्ट को ही आकर्षित नहीं करता बल्कि भारत के भी सैकड़ों सैंड आर्टिस्ट इस फेस्टिवल का हिस्सा बनते हैं। यह कलाकारों के लिए सीखने और समझने का भी मौका होता है क्योंकि दुनिया के कई दिग्गज सैंड आर्टिस्ट मौजूद रहते हैं। यह फेस्टिवल टूरिज्म को तो प्रमोट करता ही है, साथ में इस समृद्ध कला परंपरा को आगे बढ़ाने का भी काम करता है। इंटरनेशलन सैंड आर्ट फेस्टिवल नई तकनीक और विचारों को भी सामने लाता है। हर कला से एक मैसेज मिलता है जो पूरी दुनिया को नई दृष्टि भी देता है। इस के फेस्टिवस में यूएसए, श्रीलंका, रूस, बेलारूस, चेक गणराज्य जैसे देशों के करीब 100 कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडु विजिलेंस-एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ED ऑफिस पर मारा छापा, जानें क्या है मामला?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts