तमिलनाडु विजिलेंस-एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ED ऑफिस पर मारा छापा, जानें क्या है मामला?

तमिलनाडु विजिलेंस एंड एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ईडी सब जोनल कार्यालय पर छापेमारी की है। यह मामला ईडी के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। मामले पर राजनैतिक टीका-टिप्पणी भी की जा रही है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 2, 2023 3:36 AM IST

Tamilnadu. तमिलनाडु में ईडी के एक अधिकारी अंकित तिवारी को शुक्रवार को एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इसके बाद मिलनाडु विजिलेंस एंड एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ईडी सब जोनल कार्यालय पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशाल के अधिकारी अंकित तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसकी वजह से यह छापेमारी की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवान भी मदुरई के ईडी ऑफिस पहुंच गए। वहां पर डीवीएसी के अधिकारी ईडी ऑफिशियल से जुड़े मामले में छापेमारी की है।

क्या है तमिलनाडु में ईडी अधिकारी से जुड़ा पूरा मामला

Latest Videos

डीएवीसी अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि ईडी अधिकारी अंकित तिवारी और दूसरे अधिकारियों ने कई लोगों को धमकी दी है और रिश्वत वसूलने का काम किया है। वे कहते हैं कि रिश्वत मिलने के बाद ईडी में चल रहे केस को बंद करवा देंगे। इसी तरह से इन्होंने एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए के रिश्वत की डिमांड की और यह लेते हुए अंकित तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा इस मामले की जांच की जा रही है क्योंकि यह ब्लैकमेलिंग और धमकी देने से जुड़ा मामला है। जानकारी के अनुसार अंकित तिवारी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हैं और मदुरई के इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ऑफिस में केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं।

कब हुई थी ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी

डीएवीसी अधिकारियों ने बताया कि 1 दिसंबर 2023 को अंकित तिवारी को 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आगे की जांच की जा रही है। क्योंकि आरोप है कि कई और अधिकारी हैं जिन्होंने धमकी के जरिए रिश्वत वसूलने का काम किया है।

यह भी पढ़ें

FMBA के महासागर और प्राकृतिक संसाधन प्रमुख ने कहा- ‘भारत एक महान समुद्र विज्ञानी देश है’

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो