तमिलनाडु विजिलेंस-एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ED ऑफिस पर मारा छापा, जानें क्या है मामला?

Published : Dec 02, 2023, 09:06 AM IST
tamilnadu

सार

तमिलनाडु विजिलेंस एंड एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ईडी सब जोनल कार्यालय पर छापेमारी की है। यह मामला ईडी के एक अधिकारी से जुड़ा हुआ है। मामले पर राजनैतिक टीका-टिप्पणी भी की जा रही है। 

Tamilnadu. तमिलनाडु में ईडी के एक अधिकारी अंकित तिवारी को शुक्रवार को एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। इसके बाद मिलनाडु विजिलेंस एंड एंटी करप्शन विंग ने मदुरई के ईडी सब जोनल कार्यालय पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशाल के अधिकारी अंकित तिवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप है, जिसकी वजह से यह छापेमारी की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवान भी मदुरई के ईडी ऑफिस पहुंच गए। वहां पर डीवीएसी के अधिकारी ईडी ऑफिशियल से जुड़े मामले में छापेमारी की है।

क्या है तमिलनाडु में ईडी अधिकारी से जुड़ा पूरा मामला

डीएवीसी अधिकारियों ने बताया कि आरोप है कि ईडी अधिकारी अंकित तिवारी और दूसरे अधिकारियों ने कई लोगों को धमकी दी है और रिश्वत वसूलने का काम किया है। वे कहते हैं कि रिश्वत मिलने के बाद ईडी में चल रहे केस को बंद करवा देंगे। इसी तरह से इन्होंने एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए के रिश्वत की डिमांड की और यह लेते हुए अंकित तिवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा इस मामले की जांच की जा रही है क्योंकि यह ब्लैकमेलिंग और धमकी देने से जुड़ा मामला है। जानकारी के अनुसार अंकित तिवारी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी हैं और मदुरई के इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ऑफिस में केंद्रीय कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं।

कब हुई थी ईडी अधिकारी की गिरफ्तारी

डीएवीसी अधिकारियों ने बताया कि 1 दिसंबर 2023 को अंकित तिवारी को 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत सुबह 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। आगे की जांच की जा रही है। क्योंकि आरोप है कि कई और अधिकारी हैं जिन्होंने धमकी के जरिए रिश्वत वसूलने का काम किया है।

यह भी पढ़ें

FMBA के महासागर और प्राकृतिक संसाधन प्रमुख ने कहा- ‘भारत एक महान समुद्र विज्ञानी देश है’

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग