मिजोरम में वोटों की गिनती 4 दिसंबर को, जानिए 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की काउंटिंग अपडेट

Published : Dec 01, 2023, 09:15 PM ISTUpdated : Dec 01, 2023, 09:45 PM IST
mizoram polls

सार

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में हुए मतदान के बाद काउंटिंग के डेट का ऐलान कर दिया गया है।

Mizoram Assembly polls counting: पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में हुए मतदान के बाद काउंटिंग के डेट का ऐलान कर दिया गया है। मिजोरम में 4 दिसंबर को मतों की गिनती कराई जाएगी। पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी लेकिन मिजोरम में चार दिसंबर को मतगणना होगा।

7 नवम्बर को हुआ था मिजोरम में मतदान

मिजोरम और छत्तीसगढ़ में बीते 7 नवम्बर को वोटिंग हुई थी। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के हिसाब से पूर्वोत्तर राज्य में शाम बजे तक 78.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। यह पिछले चुनाव की अपेक्षा कम है। पिछले विधानसभा चुनाव में 81.5 फीसदी मतदान हुआ था। मिजोरम में 40 सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मिजोरम में एक्जिट पोल क्या कह रहा?

पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद 30 नवम्बर की शाम को विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल परिणाम आने शुरू हो गए। एक्जिट पोल अगर सच हुए तो माना जा रहा है कि यहां वर्तमान सरकार जनादेश खो रही है। माना जा रहा है कि यही परिणाम नतीजों में बदलते हैं तो फिर मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार इस बार नहीं बनने जा रही है। क्योंकि जेडपीएम ने मिजो को कड़ी टक्कर दी है।

2018 में जोरमथंगा ने बनाई थी सरकार

2018 में राज्य की 40 विधानसभा सीटों में से मिजो नेशनल फ्रेंट ने 27 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। मुख्यमंत्री जोरमथंगा 2023 के विधानसभा चुनावों में भी जीत का दावा कर रहे हैं।

दो दिन बाद चार राज्यों में किसकी सरकार हो नतीजे कर देंगे साफ

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 3 व 4 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में बीते दिनों विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हुई। राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी लेकिन चार दिसंबर को मिजोरम की गिनती होगी। पढ़िए पांचों राज्य के एक्जिट पोल किसके पक्ष में…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली