
Delhi Rape Case. पुलिस ने अंकित यादव नाम के युवक को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस पर आरोप है कि अपनी लिव-इन पार्टनर की बेटी का रेप किया और फिर धमकी भी दी। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। लेकिन इस घटना से एक बार फिर लिव इन जैसे रिश्ते की विश्वसनीयता पर सवाल उठा दिए हैं। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लिव इन में रहना कितना सेफ है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर रेप के लिए धारा 376, आपराधिक साजिश के लिए धारा 506 के अलावा पॉक्सो के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह केस दिल्ली के बुराड़ी थाने पर दर्ज किया गया है। आरोपी अंकित यादव गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार अंकित यादव जिस महिला के साथ लिव इन में रहता था, उसके पहली शादी से तीन बच्चे हैं। लेकिन महिला ने करीब 8 साल पहले ही पति का घर छोड़ दिया और बाद में अंकित के साथ लिव इन पार्टनर बनकर रहने लगी।
कैसे बनाया हवस का शिकार
सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची के साथ रेप की यह घटना जुलाई 2023 की है। जब महिला अपने बच्चों को छोड़कर हॉस्पिटल गई थी, तब अमित ने उस मौके का फायदा उठाया। अमित ने बच्ची का रेप किया और धमकी दी कि किसी को भी बताया तो जान से मार देगा। इससे बच्ची काफी डर गई थी। कुछ दिनों के बाद जब महिला को सच्चाई का पता चला तो उसने पुलिस से संपर्क किया और तुरंत एक केस रजिस्टर किया गया। पीड़ित बच्ची का परीक्षण किया गया और उसकी काउंसिलिंग कराई गई। फिर बच्ची का बयान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें
मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर बैठकर यात्रियों ने खाया खाना, लगा 1.80 करोड़ का जुर्माना
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.