मोदी कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं वाराणसी, यहां देव दीपावली में होंगे शामिल...ऐसे बीतेंगे काशी में 7 घंटे

पीएम मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) पर पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। वे विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2020 2:44 AM IST / Updated: Feb 05 2022, 03:21 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) पर पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। वे विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। 

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

 

प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे
पीएम मोदी वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेल पटेल उनका स्वागत करेंगे। यहां से पीएम खजुरी जाएंगे। यहां प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण करने के साथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से डोमरी जाएंगे। फिर यहां से वे सड़क मार्ग से भगवान अवधूत राम घाट जाएंगे और अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे।

ललिता घाट से उनका काफिला विश्वनाथ मंदिर जाएगा। वहां पूजा करने के बाद क्रूज से वापस राजघाट पहुंचेंगे और दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। 

करीब 7 घंटे काशी में रहेंगे मोदी
रविदास घाट पहुंच कर कार से भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां वे लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और इसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे। PM मोदी करीब सात घंटे काशी में रहेंगे।

देव दीपावली : 84 घाटों पर 15 लाख दीए जलेंगे
वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे। काशी तट लगभग 15 लाख दीपों से जगमगा उठेगा। खास बात यह है कि पहला दीपक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से प्रज्ज्वलित होगा।

Share this article
click me!