महाराष्ट्र: ट्रक हादसे में 16 मजदूरों की मौत, मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिवार को 2 लाख रु. देने की घोषणा

Published : Feb 15, 2021, 09:31 AM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:21 PM IST
महाराष्ट्र: ट्रक हादसे में 16 मजदूरों की मौत, मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिवार को 2 लाख रु. देने की घोषणा

सार

महाराष्ट्र के जलगांव में रोड एक्सीडेंट में 16 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा जलगांव जिले के यावल में हुआ, जहां ट्रक पलट गया। मृतकों में 7 पुरुष, 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। ट्रक चालक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।

मुंबई. महाराष्ट्र के जलगांव में रोड एक्सीडेंट में 16 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा जलगांव जिले के यावल में हुआ, जहां ट्रक पलट गया। मृतकों में 7 पुरुष, 6 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। ट्रक चालक को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रक हादसे पर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। पीएमओ की तरफ से खबर दी गई कि ट्रक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवरो को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी गई है। 

स्टेयरिंग की रॉड टूटने से पलटा ट्रक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंगांव के पास अंकलेश्वर-बुरहानपुर स्टेट हाइवे पर हादसा उस वक्त हुआ, जब एक मोड़ पर ट्रक की स्टेयरिंग की रॉड टूट गई। स्टेयरिंग टूटने के बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक पलट गया। हादसे की खबर मिलने क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन के जरिए सीधा किया। मौके पर ही कई मजदूरों की मौत हो चुकी थी।

ट्रक में मजदूरों के अलावा पपीता रखा था 

हादसा तब हुआ, जब पपीते से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक में सवार मजदूर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने कहा कि पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। 

रविवार को एक अन्य सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में रविवार तड़के एक मिनी बस की ट्रक से टकरा जाने से एक बच्चे और आठ महिलाओं सहित 14 लोगों की मौत हो गई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप