कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत सामाग्री और भोजन का वितरण किया जा रहा है। हावड़ा जिले में महादलित परिसंघ के सदस्यों ने गरीबों और भीखमांग के जीवनयापन करने वाले असहायों के बीच भोजन का वितरण किया।
कोलकाता. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जंग जारी है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। वहीं, लोग भूखे और गरीबों को भोजन करा रहे हैं । साथ ही राहत सामाग्री का वितरण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में हावड़ा जिले में महादलित परिसंघ के पश्चिम बंगाल यूनिट के जिला अध्यक्ष ओमनाथ भटनागर और उनकी द्वारा हावड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर और हावड़ा ब्रीज के आस पास के इलाके में सैकड़ों निसहाय, बेसहारा और भीख मांग कर गुजर बसर करने वालों में भोजन का वितरण किया गया।
कोरोना वायरस संकट के दौरान आम तमाम समाजसेवी और अन्य संगठन गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस दौरान इन संगठनों द्वारा राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े।
लॉकडाउन का 15 वां दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था। 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 15 वां दिन है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से सारे काम धंधे बंद है। जिसके कारण मजदूरों और गरीबों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बंगाल में कोरोना की स्थिति
पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 91 तक पहुंच गई है। बंगाल में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
देश भर में अब तक 164 मौतें
कोरोना के संकट से जूझ रहे इस देश में अब तक 164 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 5360 लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार 468 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण देश के 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है।