देशभर में जारी लॉकडाउन का 15 वां दिन, गरीबों की भूख मिटाने के लिए देवदूत बनकर आया महादलित संघ

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत सामाग्री और भोजन का वितरण किया जा रहा है। हावड़ा जिले में महादलित परिसंघ के सदस्यों ने गरीबों और भीखमांग के जीवनयापन करने वाले असहायों के बीच भोजन का वितरण किया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 10:11 AM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:43 AM IST

कोलकाता. कोरोना वायरस के खिलाफ देशभर में जंग जारी है। देश के 32 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। वहीं, लोग भूखे और गरीबों को भोजन करा रहे हैं । साथ ही राहत सामाग्री का वितरण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में हावड़ा जिले में महादलित परिसंघ के पश्चिम बंगाल यूनिट के जिला अध्यक्ष ओमनाथ भटनागर और उनकी द्वारा हावड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर और हावड़ा ब्रीज के आस पास के इलाके में सैकड़ों निसहाय, बेसहारा और भीख मांग कर गुजर बसर करने वालों में भोजन का वितरण किया गया। 

कोरोना वायरस संकट के दौरान आम तमाम समाजसेवी और अन्य संगठन गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस दौरान इन संगठनों द्वारा राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। ताकि किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े। 

Latest Videos

लॉकडाउन का 15 वां दिन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था। 25 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 15 वां दिन है। लॉकडाउन लागू होने के बाद से सारे काम धंधे बंद है। जिसके कारण मजदूरों और गरीबों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बंगाल में कोरोना की स्थिति 

पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 91 तक पहुंच गई है। बंगाल में कोरोना वायरस से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

देश भर में अब तक 164 मौतें 

कोरोना के संकट से जूझ रहे इस देश में अब तक 164 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 5360 लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार 468 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण देश के 28 राज्यों और 5 केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh