17 जून की 10 बड़ी खबरें:राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी की याचिका खारिज,अग्निपथ के खिलाफ देशभर में आक्रोश

मद्रास हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन और रविचंद्रन की याचिका खारिज कर दिया है। अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के विरोध में शुक्रवार को भी बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ है।

नई दिल्ली। मद्रास हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन और रविचंद्रन की याचिका खारिज कर दिया है। नलिनी और रविचंद्रन ने गुहार लगाई थी कि उन्हें जेल से रिहा किया जाए। दूसरी ओर सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई स्कीम अग्निपथ के विरोध में शुक्रवार को भी बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को जला दिया है। पढ़ें आज की बड़ी खबरें...

10- नलिनी और रविचंद्रन की याचिका खारिज: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी श्रीहरन और रविचंद्रन की याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। याचिका में रिहाई की मांग की गई थी। गुहार लगाई गई थी कि कोर्ट राज्य के राज्यपाल की सहमति के बिना भी उनकी रिहाई का आदेश दे। चीफ जस्टिस एम एन भंडारी और जज एन माला की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट के पास संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत ऐसा करने की शक्ति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट को अनुच्छेद 142 के तहत विशेष अधिकार प्राप्त हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले के एक अन्य दोषी ए जी पेरारीवलन को 18 मई को संविधान के अनुच्छेद 142 के तहत उपलब्ध विशेष शक्ति का उपयोग करते हुए रिहा करने का आदेश दिया था। दोनों ने दलील दी कि हाई कोर्ट को अपने मामले में भी यही मानदंड अपनाना चाहिए।

Latest Videos

9- अग्निपथ से होगा युवाओं को लाभ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में है। रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना में शामिल होने के लिए ऊपरी आयु सीमा बढ़ाई गई है। इससे बड़ी संख्या में युवा लाभान्वित होंगे। 
     
8- पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश का कहर: असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर भारत के बड़े इलाकों में भारी बारिश हुई। इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति और खराब हो गई है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में इस क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान लगाया है।

7- बिहार में 2 ट्रेनों की 20 बोगियों में लगाई गई आग: बिहार में शुक्रवार को केंद्र की 'अग्निपथ' भर्ती योजना के खिलाफ विरोध तेज हो गया। लखीसराय और समस्तीपुर स्टेशनों पर नाराज उम्मीदवारों ने नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस और नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कम से कम 20 बोगियों में आग लगा दी। 

6- हैदराबाद में पुलिस ने की हवाई फायरिंग: सशस्त्र बलों में भर्ती से संबंधित केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार को दक्षिण में फैल गया। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में उग्र विरोध प्रदर्शन किया गया। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर उपद्रव कर रहे लोगों ने एक ट्रेन को जला दिया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं।

5- कोरोना के 12,847 नए संक्रमित मिले: देशभर में कोरोना के 12,847 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 4800 से अधिक हो गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,32,70,577 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 63,063 हो गई है। 

4- सीबीआई ने गहलोत के भाई के घर की तलाशी ली: सीबीआई ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के जोधपुर स्थित घर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई उर्वरक घोटाला को लेकर की गई। अग्रेसन गहलोत की पावटा चौराहे के नजदीक खाद बीज का बड़ा कारोबार है। खाद के वितरण को लेकर गड़बड़ी के आरोपों के बाद कुछ समय पहले ईडी ने भी तलाशी ली थी। 

3- सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की छापेमारी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। इससे पहले 6 जून को भी ED ने उनके ठिकानों पर तलाशी ली थी। जैन पर कोलकाता की एक कंपनी से हवाला के जरिये लेनदेन का आरोप है।

2- हेमंत सोरेन के खिलाफ हो सकती है जांच: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड सरकार की उस अपील पर कोई अंतरिम निर्देश देने से इनकार कर दिया, जिसमें हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी गई थी। हाईकोर्ट ने खनन मामलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जांच की मांग करने वाली याचिका की सुनवाई को स्वीकार कर लिया था। इसके खिलाफ झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी।

1- बीजिंग में होगा 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: ब्रिक्स देशों का 14वां शिखर सम्मेलन 23 जून को चीन की राजधानी बीजिंग में होगा। ब्रिक्स संगठन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। शिखर सम्मेलन की मेजबानी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बीजिंग में वीडियो लिंक के माध्यम से करेंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral