टारगेट किलिंग बढ़ने के बाद श्रीनगर में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला, सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला कर दिया है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। कश्मीर में टारगेट किलिंग (Targeted killing) की घटनाएं बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2022 8:23 AM IST / Updated: Jun 04 2022, 02:04 PM IST

श्रीनगर। कश्मीर में काम कर रहे हिंदू सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ टारगेट किलिंग (Targeted killing) की घटनाएं बढ़ने के बाद घाटी में तैनात शिक्षक और अन्य कर्मचारी अपने तबादले की मांग कर रहे हैं। इसके लिए जम्मू में पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस संबंध में फैसला लेना शुरू किया है। 

श्रीनगर में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग पर हाई लेवल बैठक की थी। यह फैसला उस बैठक के एक दिन बाद लिया गया है। बैठक में घाटी में तैनात सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा के इंतजाम करने और अधिक संवेदनशील इलाकों से कश्मीरी पंडितों का तबादला करने का फैसला लिया गया था।

Latest Videos

सुरक्षा की मांग कर रहे हैं कश्मीरी पंडित
बता दें कि प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत 2012 में हजारों कश्मीरी पंडितों को सरकारी जॉब देकर कश्मीर भेजा गया था। टारगेट किलिंग की घटनाए बढ़ने के बाद कश्मीरी पंडित अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन भी शुरू हो गया है। कश्मीरी पंडितों की मांग है कि उन्हें कश्मीर से जम्मू या किसी और सुरक्षित जगह ट्रांस्फर किया जाए।

यह भी पढ़ें-Target Killing: ISIS के नाम से शिया मुसलमानों को भी धमकियां, एक ने लिखा-हिंदुओं के बिना हमारी किस्मत खराब होगी

राहुल भट की हत्या के बाद से हो रहा विरोध प्रदर्शन
12 मई को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके में आतंकियों ने राहुल भट की हत्या कर दी थी। इसके बाद से कश्मीरी पंडित अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 6000 सरकारी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गईं हैं। मई में आतंकियों ने 9 लोगों को चुनकर निशाना बनाया। गुरुवार को कश्मीर में दो लोगों (एक बैंक कर्मचारी और एक ईंट भट्ठा मजदूर) की आतंकियों ने हत्या कर दी। जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की रहने वाली एक महिला शिक्षिका की मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस: पुलिस ने जब्त किया मर्सिडीज कार, रसूखदार परिवारों के 3 आरोपी गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts