
नई दिल्ली। आलीशान बंगला में रहने, लग्जरी कार की सवारी करने और गद्देदार बिस्तर पर सोने के आदी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पटियाला जेल (Patiala jail) में बंद हैं। उन्हें जेल की दाल रोटी पसंद नहीं आ रही है। उन्होंने अपने लिए खास भोजन की मांग की है। सिद्धू का कहना है कि एलर्जी के चलते वह गेहूं की रोटी नहीं खा सकते।
नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल के कैदी नंबर 241383 हैं। 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई है। शुक्रवार को उन्होंने सरेंडर किया था। इसके बाद उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई और पटियाला जेल भेज दिया गया। जेल आते ही सिद्धू को उनका कैदी नंबर अलॉट किया गया। इसके बाद बैरक नंबर 10 में शिफ्ट कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार उनके सेल में हत्या के मामले में दोषी आठ कैदी बंद हैं।
बैरक में सिद्धू को सिमेंट के बेड पर सोना पड़ रहा है। शुक्रवार शाम को सिद्धू को जेल मैनुअल के अनुसार दाल रोटी खाने के लिए दी गई थी। उन्होंने अपनी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दाल रोटी खाने से इनकार कर दिया और सिर्फ सलाद व फल खाया।
लंबे समय से नहीं खा रहे रोटी
सिद्धू ने कहा कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है। इसके साथ ही लीवर की समस्या भी है। उन्हें खास खाना दिया जाए। सिद्धू के मीडिया एडवाइजर सुरिंदर दल्ला ने कहा कि वह लंबे समय से रोटी नहीं खा रहे हैं। इसके चलते उन्होंने खास भोजन की मांग की है। स्वास्थ्य जांच के दौरान भी उन्होंने इसके बारे में जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें- सिद्धू ने किया सरेंडर, भेजे गए पटियाला सेंट्रल जेल, 'गुरु' अपने कट्टर विरोधी मजीठिया के साथ एक ही जेल में...
सिद्धू को मिला चार सेट कुर्ता पायजामा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल में सिद्धू को चार सेट कुर्ता पायजामा दिया गया है। उन्हें एक कुर्सी और टेबल, एक कपबोर्ड, एक कंबल, एक बेड, तीन सेट अंडरवियर, एक वेस्ट, दो तौलिया, एक मच्छरदानी, एक कॉपी व पेन, एक जोड़ी जूता, दो बेड कवर और दो तकिया कवर मिला है।
यह भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू के घूंसे से हुई थी बुजुर्ग की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- गुस्से का नतीजा भुगतना होगा