भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उसके लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में अपने दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय किया है। जिसके बाद SBI पीएम-केयर्स कोष में कर्मचारियों के वेतन से 100 करोड़ रुपये जमा किए।
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए खासतौर से बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में अपने वेतन से 100 करोड़ रुपये का योगदान किया है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बयान में बताया कि उसके लगभग 2,56,000 कर्मचारियों ने पीएम-केयर्स कोष में अपने दो दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय किया है।
वार्षिक आय का 0.25 प्रतिशत हिस्सा भी करेंगे दान
एसबीआई ने बताया, ‘एसबीआई कर्मचारियों के इस सामूहिक प्रयास से 100 करोड़ रुपये का योगदान पीएम-केयर्स कोष में किया जाएगा।’ इसके अलावा एसबीआई ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2019-20 के अपने वार्षिक लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करने के लिए देगा। एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, ‘इस महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए हम अपने सभी प्रयासों के साथ ही सरकार का समर्थन जारी रखेंगे।’
देश में कोरोना से 1400 संक्रमित
कोरोना वायरस देश के 25 से अधिक राज्यों में तेजी से फैल रहा है। कोरोना की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में 1430 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमें से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना का संक्रमण से सबसे अधिक है। महाराष्ट्र में 248 तो केरल मे 234 पॉजिटिव मरीज हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है।