कोरोना से जंग: इस राज्य में 48 घंटे में बने दो कोविड सेंटर, ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक सभी व्यवस्थाएं

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसके बावजूद देश ने कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी है। राजस्थान के बाड़मेर में 48 घंटे में दो कोरोना सेंटर बनाकर जंग में नई उम्मीदें पैदा की हैं। ये कोविड सेंटर ऐसे समय पर बनाए गए हैं, जब संक्रमण 2000 गांव तक पहुंच गया है।

जयपुर. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसके बावजूद देश ने कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी है। राजस्थान के बाड़मेर में 48 घंटे में दो कोरोना सेंटर बनाकर जंग में नई उम्मीदें पैदा की हैं। ये कोविड सेंटर ऐसे समय पर बनाए गए हैं, जब संक्रमण 2000 गांव तक पहुंच गया है।

दो कोविड सेंटर्स में से तो रेगिस्तान के बीच में पचपद्रा में बना है। 48 घंटे में बने इसे सेंटर में कुल 25 बेड हैं। इन्हें बंकरों में बनाया गया है। वहीं, 2 बेड ऑक्सीजन युक्त भी हैं। 

Latest Videos

दूसरे कोविड सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था 
वहीं, दूसरा कोविड सेंटर बाड़मेर के बयातु में बनाया गया है। इसमें 10 बेड हैं। वहीं, 30 में ऑक्सीजन सपोर्ट भी हैं। इस सेंटर में स्थानीय गांव के लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

बाड़मेर में 4700 एक्टिव केस
पश्चिमी राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर के ज्यादातर गांव कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वर्तमान में, बाड़मेर में 4,700 से अधिक एक्टिव केस हैं और कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

बाड़मेर से कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने 100 बेड के इस कोविड सेंटर को बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा, यह सच है कि अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने कॉलेज में 100 बेड का सेंटर बनाना शुरू किया। इसमें 70 मरीज पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा हम 100 बेड का एक और अस्पताल बना रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट