कोरोना से जंग: इस राज्य में 48 घंटे में बने दो कोविड सेंटर, ऑक्सीजन से लेकर दवाओं तक सभी व्यवस्थाएं

भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसके बावजूद देश ने कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी है। राजस्थान के बाड़मेर में 48 घंटे में दो कोरोना सेंटर बनाकर जंग में नई उम्मीदें पैदा की हैं। ये कोविड सेंटर ऐसे समय पर बनाए गए हैं, जब संक्रमण 2000 गांव तक पहुंच गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2021 9:47 AM IST / Updated: May 10 2021, 03:30 PM IST

जयपुर. भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इसके बावजूद देश ने कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखी है। राजस्थान के बाड़मेर में 48 घंटे में दो कोरोना सेंटर बनाकर जंग में नई उम्मीदें पैदा की हैं। ये कोविड सेंटर ऐसे समय पर बनाए गए हैं, जब संक्रमण 2000 गांव तक पहुंच गया है।

दो कोविड सेंटर्स में से तो रेगिस्तान के बीच में पचपद्रा में बना है। 48 घंटे में बने इसे सेंटर में कुल 25 बेड हैं। इन्हें बंकरों में बनाया गया है। वहीं, 2 बेड ऑक्सीजन युक्त भी हैं। 

Latest Videos

दूसरे कोविड सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था 
वहीं, दूसरा कोविड सेंटर बाड़मेर के बयातु में बनाया गया है। इसमें 10 बेड हैं। वहीं, 30 में ऑक्सीजन सपोर्ट भी हैं। इस सेंटर में स्थानीय गांव के लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

बाड़मेर में 4700 एक्टिव केस
पश्चिमी राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे बाड़मेर के ज्यादातर गांव कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वर्तमान में, बाड़मेर में 4,700 से अधिक एक्टिव केस हैं और कोरोना के 10,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

बाड़मेर से कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने 100 बेड के इस कोविड सेंटर को बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा, यह सच है कि अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने कॉलेज में 100 बेड का सेंटर बनाना शुरू किया। इसमें 70 मरीज पहले ही भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा हम 100 बेड का एक और अस्पताल बना रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary