यहां मां बाप की लापरवाही के चलते एक दो साल की बच्ची की जान चली गई। दरअसल, बीमार बच्ची को डॉक्टर के पास भेजने की बजाय केमिस्ट ने खुद इंजेक्शन लगा दिया। यह बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। पुलिस ने केमिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली. यहां मां बाप की लापरवाही के चलते एक दो साल की बच्ची की जान चली गई। दरअसल, बीमार बच्ची को डॉक्टर के पास भेजने की बजाय केमिस्ट ने खुद इंजेक्शन लगा दिया। यह बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। पुलिस ने केमिस्ट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, जीटीबी एंक्लेव में रहने वाली रश्मि की बच्ची को तीन चार से बुखार था। उसे ठंड सी भी लग रही थी। गरीब परिवार ने बच्ची की बीमारी समझ में नहीं आई। उसने पास के मेडिकल स्टोर से दवाई ले ली। इसके दो दिन बाद भी जब आराम नहीं मिला तो रश्मि फिर मेडिकल स्टोर पहुंची। मेडिकल स्टोर के मालिक मनीष ने डॉक्टर के पास भेजने के बजाय खुद ही इंजेक्शन लगा दिया।
इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी बच्ची की हालत
इंजेक्शन लगाने के थोड़ी देर बात ही बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले कर गए। इलाज शुरू होने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में मेडिकल स्टोर मालिक की ही गलती सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।