Good News-देश में Corona वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97.79 करोड़ के पार, एक बुरी खबर-कल्याण जेल के 20 कैदी पॉजिटिव

भारत में Corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीनेशन का आंकड़ा  97.79 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस बीच खबर है कि कल्याण जेल के 20 कैदी पॉजिटिव निकले हैं।
 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 18, 2021 8:30 AM IST / Updated: Oct 18 2021, 03:10 PM IST

नई दिल्ली. Corona Virus से देश को बचाने वैक्सीनेशन लगातार तेजी से हो रहा है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण(covid-19 vaccination) का कुल कवरेज 97.79 करोड़ के पार पहुंच गया है। इस बीच एक खबर है कि महाराष्ट्र की कल्याण जेल के 20 कैदी पॉजिटिव मिले हैं।

https://t.co/FdfkPWr6dC

ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराए गए कैदी
कल्याण (Kalyan) स्थित आधारवाड़ी जेल ( Adharwadi Jail) के 20 कैदी कोविड संक्रमित मिले हैं। जेल के अधिकारी ने बताया कि सभी संक्रमितों को ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस साल अप्रैल में भी इसी जेल के करीब 30 कैदी संक्रमित पाए गए थे।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97.79 करोड़ के पार
पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 12,05,162 लगाने के साथ 18 अक्टूबर की सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 97.79 करोड़ (97,79,47,783) के पार पहुंच गया। इसे 96,88,300 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें-भारत का कोविड के खिलाफ जंग: वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएफएफ तक हुए मुरीद, बोले-इंडिया इज डूइंग वेल

देश में कोरोना का मौजूदा हाल
पिछले 24 घंटों में 19,582 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,34,39,331 है। परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है। लगातार 113 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 13,596 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए, जो 230 दिनों में न्यूनतम स्तर पर हैं।

यह भी पढ़ें-'टीके से बचा है देश, टीके से बचेगा देश' लांच हुआ कैलाश खेर का वैक्सीन सॉन्ग

एक्टिव केस कम हुए
इस समय सक्रिय केस 2 लाख के आंकड़े के नीचे पहुंच गए हैं। वह वर्तमान में 1,89,694 है, जो 221 में दिनों में अपने न्यूनतम स्तर पर है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजीटिव मामलों का इस समय 0.56 प्रतिशत हैं।

यह भी पढ़ें-E-SHRAM पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने में इन 5 राज्यों के लोग सबसे आगे, देशभर में अभी तक 4 करोड़ का पंजीयन

जांच क्षमताएं बढ़ाई गईं
देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 9,89,493 जांचें की गईं। आमूल रूप से भारत ने अब तक 59.19 करोड़ से अधिक (59,19,24,874) जांचें की गईं हैं। एक तरफ देशभर में जांच क्षमता बढ़ाई गई, तो दूसरी तरफ साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर इस समय 1.37 प्रतिशत है, जो पिछले 115 दिनों में तीन प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजीटिविटी दर 1.37 प्रतिशत है। वह भी पिछले 49 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 132 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-आतिशबाजी का मौसम आने के पहले ही देश के दस शहरों में हवा हुई जहरीली, टॉप टेन यूपी-हरियाणा की स्थिति गंभीर
 

Share this article
click me!