
PM Modi Name Fraud: दिल्ली पुलिस ने देशभर को हिला देने वाले एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। धोलेरा में निवेश के नाम पर 2,700 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जुगल किशोर शर्मा को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी जुगल किशोर ने लोगों को गुजरात के धोलेरा में निवेश पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया और इसी झांसे में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये वसूल लिए। ठगी का जाल इतना बड़ा था कि पूरे देशभर से करीब 150 केस दर्ज हुए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले राजस्थान से सामने आए हैं।
ईओडब्ल्यू की उपायुक्त अमृता गुगुलोथ के अनुसार, करावल नगर की नेहा कुमारी सहित 98 लोगों ने नेक्सा एवरग्रीन प्राइवेट लिमिटेड और उसके अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि जुगल किशोर और उसके साथी विनोद कुमार ने खुद को कंपनी का निदेशक बताया और निवेशकों को यह भरोसा दिलाया कि उनके निवेश पर हर हफ्ते तीन प्रतिशत ब्याज मिलेगा और धोलेरा में उन्हें प्लॉट भी दिए जाएंगे। यही नहीं, लोगों का भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने निवेशकों को महंगे तोहफे भी बांटे। इनमें मोबाइल फोन, लैपटॉप और रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल जैसी कीमती चीजें शामिल थीं।
यह भी पढ़ें: गुजरात को 34200 करोड़ की सौगातें देंगे पीएम मोदी, लेंगे समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में हिस्सा
कंपनी ने कारोबार बंद करने से पहले अचानक अपना ऐप बंद कर दिया और वहां से फरार हो गए। शिकायतें बढ़ने पर ईओडब्ल्यू ने इस पूरे मामले की जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि नेक्सा एवरग्रीन ग्रुप ने ऊंचे रिटर्न का लालच देकर आम लोगों से भारी रकम वसूली। यह गिरोह अहमदाबाद में मुख्यालय बनाकर पूरे देश में सक्रिय था।
जांच में यह भी सामने आया कि जुगल किशोर शर्मा मूल रूप से शाहदरा का रहने वाला है। वह पेशे से पुजारी है और साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता था। मात्र पांचवीं तक पढ़ा जुगल किशोर मुख्य आरोपी रणवीर बिजारणिया के संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा।