
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस निर्मम हमले में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली जिनमें एक साढ़े तीन साल के बच्चे के पिता बितान अधिकारी भी शामिल थे।
बितान अधिकारी मूल रूप से कोलकाता के पाटुली बैष्णवघाटा इलाके के निवासी थे। कुछ साल पहले वे अपने परिवार के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा में बस गए थे। हाल ही में वे अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर आए थे लेकिन यह सैर उनके लिए आखिरी साबित हुई। आतंकियों ने उन्हें बेहद बेरहमी से गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बितान अधिकारी की पत्नी शोहिनी ने टूटे हुए दिल से कहा, "उन्होंने हमें हमेशा के लिए जुदा कर दिया।" ये कहते हुए उनकी आवाज भर्रा गई। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि अपने छोटे बेटे को कैसे बताऊं कि उसके पापा अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।"
यह भी पढ़ें: Pahalgam हमले में सुरक्षा में हुई चूक, सरकार ने मानी गलती, विपक्ष बोला-आतंकी कैप हो नष्ट, राहुल बोले-हर एक्शन पर सरकार के साथ
शोहिनी ने बताया कि बितान अमेरिका में रहने के बावजूद अपने बीमार और बुजुर्ग माता-पिता के इलाज के लिए हर महीने पैसे भेजते थे। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ अपने पति के लिए नहीं बल्कि उस दिन मारे गए हर निर्दोष इंसान के लिए न्याय चाहती हूं।"