Watch Video: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में दिखा अनोखा शिव मंदिर, रेत में दबा 300 साल पुराना टेंपल

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में करीब 300 साल पुराना शिव मंदिर मिला है। यह मंदिर रेत में पूरी तरह से दबा हुआ था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 29, 2023 4:34 AM IST

Shiva Temple Video. आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक शिव मंदिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवजी का यह मंदिर रेत में पूरी तरह से दब गया है। मंदिर के अंदर शिवलिंग भी दिखाई दे रहा है। वहीं नंदी भी सामने ही दिखाई दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मंदिर का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। मंदिर की वास्तुकला भी देखने लायक है।

पुराने शिव मंदिर का वीडियो वायरल

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से वायरल वीडियो में एक युवक मंदिर की जानकारी दे रहा है। मंदिर के अंदर गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर करीब 300 साल पुराना है और रेत में पूरी तरह से दब गया। स्थानीय युवकों ने इसे देखा और सुरंग बनाकर मंदिर में दाखिल हुए। मंदिर का शिखर काफी ऊंचा है, जैसा कि आम शिव मंदिरों का होता है। इस वीडियो पर लोगों कई तरह के कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि महादेव हर जगह पर विराजमान हैं और जब भी पॉजिटिव माहौल रहेगा तो वे अपनी उपस्थिति ऐसे ही दर्ज कराते रहेंगे। कई यूजर्स ने संस्कृत के श्लोक भी शेयर किए हैं।

 

 

पाकिस्तान के मंदिरों का भी वीडियो वायरल

सोशल मीडिया के जमाने में कई वीडियो ऐसे सामने आते हैं, जो हमें आश्चर्य से भर देते हैं। ऐसे ही कई वीडियो पाकिस्तान के भी वायरल हुए हैं जिसमें प्राचीन हिंदू मंदिरों की स्थिति दिखाई गई है। एक जगह तो श्रीकृष्ण मंदिर को मस्जिद में तब्दील कर दिया गया है और वहां बाकायदा मदरसा भी चलाया जा रहा है। वहीं एक ऐसे मंदिर का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा, जिसमें मंदिर को तबेला बना दिया गया है। पाकिस्तान के प्राचीन मंदिर में भैंसे, बकरियां और मुर्गी पालन किया जा रहा है। पाकिस्तान के लोगों ने ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं।

यह भी पढ़ें

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, कई उड़ानें प्रभावित-ट्रेन के पहिए थमे, आपके राज्य का क्या है हाल?

Share this article
click me!