उत्तर भारत में कोहरे का कहर, कई उड़ानें प्रभावित-ट्रेन के पहिए थमे, आपके राज्य का क्या है हाल?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कोहरे के लिए अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने साल के अंत और नए साल की शुरूआत में ज्यादा कोहरे होने की चेतावनी दी है।

 

Weather Report. आईएमडी ने दिल्ली में भयंकर कोहरे का अलर्ट जारी करते हुए उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है। दिल्ली के अलावा, हरियाणा और पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कोहरे का ज्यादा असर रहेगा। साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। यानि इस साल के अंत तक और नए साल की शुरूआत में उत्तर भारत कोहरे और ठंड से परेशान रहेगा। इसके अलावा मुंबई में भी कोहरे का असर रहेगा। इस वजह से फ्लाइट्स ऑपरेशन और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होगी।

धुंध-कोहरे से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा

Latest Videos

पिछले दो-तीन दिनों में कोहरे की मार का असर सड़क दुर्घटना पर भी पड़ा है। यूपी और एमपी में भयंकर सड़क हादसे हो चुके हैं। आईएमडी ने इन राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि 31 दिसंबर तक घने कोहरे का असर बना रहेगा। इस दौरान विजिबिलीट गिरकर 50 मीटर या इससे भी कम हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल भी छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले 5 दिनों तक घने कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ने वाली है। दिल्ली और एनसीआर में पारा गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस या इससे भी नीचे पहुंच सकता है।

फॉग लाइट भी हो रहे बेअसर

दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इतना घना कोहरा है कि सड़कों पर फॉग लाइट्स भी बेअसर साबित हो रही हैं। राज्य सरकारो ने भी आम लोगों से अपील की है कि यात्रा से पहले फ्लाइट्स, ट्रेन और सड़क पर कोहरे की जानकारी लेकर ही घर से निकलें। कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है और कई उड़ानें डायवर्ट की गई हैं। वहीं, ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं। रेलवे की तरफ से कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट सोशल मीडिया के जरिए शेयर की जा रही हैं, ताकि पैसेंजर्स को परेशानी न होने पाए।

यह भी पढ़ें

नागपुर से दिल्ली आ रहे थे राहुल गांधी, अचानक जयपुर के लिए क्यों डायवर्ट हो गई फ्लाइट?

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश