नागपुर से दिल्ली आ रहे थे राहुल गांधी, अचानक जयपुर के लिए क्यों डायवर्ट हो गई फ्लाइट?

Published : Dec 29, 2023, 08:05 AM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 08:15 AM IST
rahul gandhi 0

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ्लाइट जो नागपुर से दिल्ली की उड़ान पर थी, उसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें को कम विजिबिलिटी की वजह से यह फैसला लेना पड़ा है।

Rahul Gandhi Flight Diverted. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ्लाइट जो नागपुर से दिल्ली की उड़ान पर थी, उसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें को कम विजिबिलिटी की वजह से यह फैसला लेना पड़ा है। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के नागपुर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसके बाद वे दिल्ली के लिए उड़ान पर थे।

दिल्ली आने वाली 60 फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली में इस समय घना कोहरा छाया हुआ है और सुबह-शाम यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। इसकी वजह से हवाई उड़ानों पर बुरा असर पड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोहरे की वजह से अब तक दिल्ली आने वाली 60 उड़ानें डायवर्ट की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की मानें तो करीब 58 डोमेस्टिक फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं। 25 दिसंबर रात 12 बजे से लेकर 28 दिसंबर सुबह 6 बजे तक सबसे ज्यादा समस्या रही। वहीं शुक्रवार यानि 29 दिसंबर को भी फ्लाइट्स को कैंसिल या डायवर्ट करना पड़ा है। दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां से करीब 1300 उड़ानों का संचालन रोजाना किया जाता है।

नागपुर की रैली में शामिल हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के नागपुर में एक रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रैली के दौरान राहुल गांधी ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य में बीजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है और यह पिछले 40 वर्षों में सबसे ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा।

यह भी पढ़ें

महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा अयोध्या में नए हवाई अड्डा का नाम, पीएम मोदी करेंगे 30 दिसंबर को उद्घाटन

PREV

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
2,000 पुलिसकर्मी, वर्ल्ड कप जैसे इंतज़ाम: मुंबई क्यों बनी मेस्सी के लिए हाई-सिक्योरिटी ज़ोन?