साल के अंत तक रसोई गैस उपभोक्ता करा लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा कनेक्शन

एलपीजी गैस उपभोक्ताओं के एक आवश्यक अपडेट जारी किया गया है। साल के अंत तक उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी अपडेट करना होगा अन्यथा उनका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा।

 

नेशनल डेस्क। रसोई गैस उपभोक्ताों के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। अब रसोई गैस उपभोक्ताओं का भी आधार प्रमाणीकरण यानी ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। इस साल के अंत तक रसोई गैस उपभोक्ता को ईकेवाईसी जमा कराना जरूरी होगा। ऐसा न कर पाने पर पभोक्ता का गैस कनेक्शन अवैध घोषित हो सकता है।

डुप्लीकेशन से बचने के लिए KYC जरूरी 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस के नि:शुल्क कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। डुप्लीकेशन से बचने के लिए उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी जमा करना जरूरी कर दिया गया है। बड़ाजामदा रेखा गैस एजेंसी प्रतिनिधि से पूछताछ पर जानकारी दी गई कि साल 2022 के बाद जारी किए गए सभी गैस कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण यानी ईकेवाइसी जमा किया जाना है। इससे पहले के हजारों उपभोक्ताओं का आधार प्रमाणीकरण नहीं किया गया है। केवाइसी अपडेशन 31 दिसंबर 2023 तक किया जा सकेगा। 

Latest Videos

पढ़ें जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, क्या है ताजा रेट

गैस कनेक्शन को लेकर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केवाईसी
हजारों की संख्या में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में रसोई गैस कनेक्शन का आधार प्रमाणीकरण नहीं किया गया है। ऐसे में किसी दूसरे के नाम पर गैस कनेक्शन लेने का फर्जीवाड़ा भी किया जा सकता है। ऐसे हो सकता है कि किसी दूसरे के नाम का गैस कनेक्शन कोई और व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा हो। आधार प्रमाणीकरण यानी ईवीकेवाइसी जमा करने से ऐसे फर्जीवाड़े में सुधार हो जाएगा। यह भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि समय पर केवाईसी अपडेट नहीं करने पर रसोई गैस कनेक्शन को अवैध भी घोषित किया जा सकता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट