पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू राजनीति में उतरे, मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से ली वाईएसआर कांग्रेस की सदस्यता

गुरुवार को अंबाती रायडू ने राज्य की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन किया। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Ambati Rayudu joins YSR Congress: एक और भारतीय क्रिकेटर ने राजनीति की ओर रूख किया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने आंध प्रदेश की राजनीति में कदम रखा है। गुरुवार को अंबाती रायडू ने राज्य की सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ज्वाइन किया। मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री के नारायण स्वामी और राजमपेटा से सांसद पी मिथुन रेड्डी भी मौजूद रहे।

वाईएसआरसीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Latest Videos

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू को मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने सदस्यता दिलाई। उन्होंने रायडू के गले में वाईएसआरसीपी का स्कार्फ डालकर और उन्हें गले लगाकर उनका स्वागत किया। रायडू ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। कई राज्यों की क्रिकेट टीम के लिए खेलने के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी भाग लिया था। हालांकि, हाल के दिनों में पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू, राज्य के विभिन्न कार्यक्रमों में दिख रहे हैं और जनता से कनेक्ट हो रहे हैं।

अंबाती रायडू के क्रिकेट करियर में विवाद भी खूब रहे

पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू का क्रिकेट करियर अधिक समय का नहीं रहा है। रायडू, आईपीएल में 203 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4329 रन है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में अंबाती रायडू ने 55 वनडे में 1694 रन और 6 t20 में 42 रन अपने नाम किए हैं। रायडू का विवादों से काफी नाता रहा है। क्रिकेट मैदान से लेकर क्रिकेट की दुनिया से बाहर तक उनका नाम कई विवादों से जुड़ा रहा है। 2019 में जब वर्ल्ड कप के लिए उनका सिलेक्शन नहीं हुआ तो उन्होंने तैश में आकर संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। लेकिन एक साल बाद उन्होंने रिटायरमेंट खत्म कर फिर खेलने का ऐलान किया, परंतु उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में भी वह खेले। अंबाती रायडू, 2023 के आईपीएल में भी खेले थे।

यह भी पढ़ें:

India Vs SA 1st test match: भारत की शर्मनाक हार के बाद छलका कप्तान राेहित शर्मा का दर्द, सीरीज जीत का सपना चकनाचूर

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar