मिथुन चक्रवर्ती का दावा- BJP की संपर्क में हैं TMC के 38 विधायक, जवाब मिला- हो गई है मानसिक बीमारी

एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि 21 विधायक तो सीधे उनकी संपर्क में हैं। मिथुन ने कहा कि अगर पार्थ चटर्जी ने गलती की है तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता।
 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी 'खेला' करने की तैयारी में है। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने इसके संकेत दिए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के 38 विधायक उनकी संपर्क में हैं। मिथुन ने दावा किया कि टीएमसी के 21 विधायक तो सीधे उनकी संपर्क में हैं। वहीं, जवाब में टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा है कि मिथुन चक्रवर्ती को मानसिक बीमारी हो गई है।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला में टीएमसी के मंत्री गिरफ्तार हुए हैं। इस घोटाला के सामने आने से पार्टी के नेता परेशान हैं। तृणमूल कांग्रेस के तीन दर्जन से अधिक विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए मिथुन ने कहा,"मैं आपसभी लोगों को ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। इस समय टीएमसी के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इनमें से 21 सीधे मेरे संपर्क में हैं।"

Latest Videos

मुस्लिम विरोधी नहीं है भाजपा
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने पार्टी की मुस्लिम विरोधी छवि पर भी बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान मुस्लिम हैं। अगर बीजेपी मुस्लिम विरोधी है तो यह कैसे संभव है? बीजेपी 18 राज्यों में सत्ता में है। अगर बीजेपी इनसे नफरत करती है और हिंदू प्यार नहीं करते तो कैसे इनकी फिल्में इन राज्यों में सबसे अधिक पैसे कमाती हैं? मैं आज जहां हूं वहां हिन्दुओं, मुस्लिमों और सिखों के प्यार से पहुंचा हूं।

2000 करोड़ रुपए का है शिक्षक भर्ती घोटाला
शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार हुए मंत्री पार्थ चटर्जी के बारे में मिथुन ने कहा कि अगर जांच एजेंसी के पास कोई सबूत नहीं है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक भर्ती घोटाला 2000 करोड़ रुपए का है।

यह भी पढ़ें-  करे कोई, भरे कोई : अर्पिता मुखर्जी के चक्कर में लोग इसी नाम की सिंगर को दे रहे गालियां, सुनाई आपबीती

मिथुन चक्रवर्ती को हो गई है मानसिक बीमारी
मिथुन चक्रवर्ती के दावे पर टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर सकता। सुना है कि वह अस्पताल में भर्ती हुए थे। मुझे लगता है कि उन्हें शारीरिक नहीं मानसिक बीमारी है। दूसरी ओर टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती जाने-माने अभिनेता हैं। अभिनेता और कलाकार सपने देखना जानते हैं। हम उनकी तरह सपने नहीं देखते। मिथुन चक्रवर्ती को सपने देखने के लिए शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला: अर्पिता मुखर्जी ने खोल दी ममता बनर्जी के मंत्री की कलई, पूछताछ में कह दी इतनी बड़ी बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!