सार
बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में ईडी ने बांग्ला एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। जैसे ही ये खबर आई लोगों ने अर्पिता को ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन लोगों ने एक्ट्रेस अर्पिता के चक्कर में सिंगर अर्पिता मुखर्जी को खरी-खोटी सुना दी।
Arpita Mukherjee Confusion: पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने छापेमारी कर TMC के मंत्री पार्था चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश, 50 लाख की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन मिले हैं। ईडी अब इस मामले में अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ कर रही है। हालांकि, जैसे ही पता चला कि बांग्ला एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर से इतनी बड़ी रकम बरामद मिली है तो लोगों ने अर्पिता मुखर्जी को गालियां देनी शुरू कर दीं। लेकिन अर्पिता मुखर्जी को लेकर लोगों ने एक बड़ी गलती कर दी और इसी नाम की दूसरी सिंगर को जमकर ट्रोल किया।
एक ही नाम से कन्फ्यूज हुए लोग :
बांग्ला एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के चक्कर में लोगों ने सिंगर अर्पिता मुखर्जी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस पर सिंगर अर्पिता ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो वो हैरान रह गईं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपनी बात कही। हालांकि, बाद में उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी आपबीती सुनाई। अर्पिता ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर लगातार मेरे बारे में गलत बातें लिख रहे थे। इतना नहीं कई तो गालियां भी दे रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर मामला क्या है।
सिंगर अर्पिता ने सुनाई आपबीती :
सिंगर अर्पिता मुखर्जी ने आगे कहा- शुरू में तो मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन लोगों ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार ट्रोलिंग शुरू कर दी। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था तो मैंने गूगल पर जाकर चेक किया। वहां से पता लगा कि कोलकाता में कोई अर्पिता मुखर्जी नाम की टॉलीवुड एक्ट्रेस है, जिनकी ED के साथ कुछ प्रॉब्लम हुई है। हालांकि, लोगों को कन्फ्यूजन हो गया और उन्होंने मुझे बांग्ला एक्ट्रेस वाली अर्पिता समझ ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ट्रोलिंग का असर मेरे करियर पर भी :
अर्पिता ने कहा कि कुछ भी लिखने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि मैं अलग अर्पिता मुखर्जी हूं, और वो अलग अर्पिता मुखर्जी हैं। मैं बॉम्बे में रहने वाली एक प्रोफेशनल सिंगर हूं, जबकि वो टॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं। ये कन्फ्यूजन इसीलिए भी हुआ कि कुछ मीडिया इंस्टिट्शंस ने इस केस में मेरी फोटो लगा दी, जिससे लोग समझ नहीं पाए कि कौन क्या है। अर्पिता ने कहा कि इसका असर उनके करियर पर भी पड़ रहा है।
कौन हैं सिंगर अर्पिता मुखर्जी :
बता दें कि अर्पिता मुखर्जी मुंबई में रहती हैं और प्रोफेशनल सिंगर और मीडिया पर्सनैलिटी हैं। वो ‘सारेगामापा गोल्डन वॉइस हंट’ की विनर भी रह चुकी हैं। अर्पिता ने मशहूर सिंगर शान के साथ मोरे पिया म्यूजिक वीडियो में गाया है। वो कई विज्ञापनों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।
ये भी देखें :
जिसके घर मिले 21 करोड़ कैश, वो बॉलीवुड में इन 4 लोगों को करती है फॉलो, एक तो पहले से ही दागदार
ममता बनर्जी के राज में हुए ये 6 बड़े घोटाले, एक घपले में तो पैसे की कोई थाह नहीं