सार

पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं।  बता दें कि खुद को एक्ट्रेस बताने वाली अर्पिता बॉलीवुड से इन 4 बड़े स्टार्स को फॉलो करती हैं। 

कोलकाता/मुंबई। बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। बता दें कि अर्पिता के घर से ही ईडी ने 21 करोड़ रुपए कैश, 50 लाख की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अर्पिता मुखर्जी 2008 से 2014 के बीच बंगाली और उड़िया फिल्मों में साइड रोल कर चुकी है। अर्पिता मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करती है और कोलकाता के बेलघोरिया इलाके में रहती है। 

अर्पिता बॉलीवुड से इन 4 लोगों को करती है फॉलो : 
अर्पिता मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी खुद को एक्टर बताया है। इंस्टाग्राम पर अर्पिता के 26.6 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा वो खुद 582 लोगों को फॉलो करती है। इनमें कुछ बॉलीवुड के सेलेब्स भी हैं। बता दें कि अर्पिता जिन्हें फॉलो करती है, उनमें आलिया भट्ट, सोनम कपूर, जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज शामिल हैं। 

ईडी के रडार में आ चुकीं जैकलीन फर्नांडीज भी लिस्ट में शामिल : 
अर्पिता जैकलीन फर्नांडीज को भी फॉलो करती है। जैकलीन का नाम पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आ चुका है। बता दें की जैकलीन पर 200 करोड़ रुपए की ठगी में फंसे सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से महंगे गिफ्ट लेने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में पता चला था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को कई लग्जरी गिफ्ट दिए थे। दोनों की इंटीमेट फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। 

26 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुई थीं अर्पिता : 
बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ईडी ने बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को 26 घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीमएसी के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक हैं। अर्पिता मुखर्जी भी इसी समिति से जुड़ी हैं। 

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?
2016 में पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग (SSC) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए एक परीक्षा ली थी। 2017 में जब इसका रिजल्ट आया तो इसमें सिलीगुड़ी की बबीता सरकार का नाम टॉप-20 में था। आयोग ने ये लिस्ट कैंसिल कर दी थी। इसके बाद बबीता से 16 नंबर कम पाने वाली अंकिता अधिकारी का नाम टॉप पर आ गया। अंकिता मंत्री परेश अधिकारी की बेटी है। इसके खिलाफ बबीता और कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी। कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। बाद में सीबीआई ने पार्थ चटर्जी से पूछताछ की क्योंकि वही तब शिक्षा मंत्री थे। बाद में ईडी ने पार्थ चटर्जी और उनके करीबियों के घर छापा मारा, जिसमें अर्पिता मुखर्जी के घर 21 करोड़ कैश, 50 लाख की ज्वैलरी और 20 मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद पार्थ और अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी देखें : 

जिसके घर मिले 21 करोड़ कैश वो दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं, फिल्मों में भी काम कर चुकी अर्पिता मुखर्जी

ममता बनर्जी के राज में हुए ये 6 बड़े घोटाले, एक घपले में तो पैसे की कोई थाह नहीं