गणतंत्र दिवस की अल सुबह 4 धमाकों से दहला असम, डिब्रूगढ़ में गुरुद्वारे के पास विस्फोट

राज्य में 4 जगहों पर ग्रेनेड के जरिए धमाके किए गए। 3 धमाके डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव में किया गया। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2020 5:22 AM IST

गुवाहाटी.  गणतंत्र दिवस के मौके पर असम के दो जिलों डिब्रूगढ़ और चराइदेव में ग्रेनेड से 4 बड़े धमाके किए गए हैं। ये धमाके रविवार सुबह उस समय हुए, जब गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। राज्य में 4 जगहों पर ग्रेनेड के जरिए धमाके किए गए। 3 धमाके डिब्रूगढ़ जिले में तो एक धमाका चराइदेव में किया गया। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं हैं। 

डिब्रूगढ़ में हुए 3 धमाके 

Latest Videos

डिब्रूगढ़ में 3 धमाके हुए जिसमें एक धमाका ग्राहम बाजार के नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ। इसके अलावा डिब्रूगढ़ में एक गुरुद्वारा के पास भी धमाका हुआ है। डिब्रूगढ़ में इन दोनों के अलावा तीसरा धमाका दुलियाजान के ऑयल टाउन में हुआ। 

जबकि दूसरा धमाका असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र में हुआ। इन धमाकों के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है। जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। 

की जा रही मामले की जांच 

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में धमाके की जानकारी मिली है। जांच शुरू कर दी गई है, और यह पता किया जा रहा है कि इस धमाके के पीछे कौन लोग थे। 

सोमवार को भी हुआ था धमाका

इससे पूर्व 6 दिन पहले सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से पहले चराइदेव जिले में बम धमाका हो चुका था। सोमवार देर रात करीब 11.50 बजे ऊपरी असम जिले के सोनारी के सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में धमाका हुआ। इस धमाके में भी किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली थी। हालांकि, विस्फोट के कारण कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इससे पहले पिछले साल के अंत में एनआरसी को लेकर असम में हिंसा देखने को मिली थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'