रामबन के खूनी नाला स्थित टनल ढहने का मामला, अब तक 4 शव मिले, खराब मौसम के बाद भी जारी है रेस्क्यू

जम्मू कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नज़दीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग ढहने(tunnel collapsed on the Jammu-Srinagar National Highway) की घटना के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू में अब तक 4 शव बरामद हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बचाव अभियान जारी है। माना जा रहा है कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

Amitabh Budholiya | Published : May 21, 2022 10:00 AM IST / Updated: May 21 2022, 03:34 PM IST

जम्मू. रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर गुरुवार की रात एक निर्माणाधीन सुरंग के मलबे के नीचे से अब तक 4 शव बरामद हो चुके हैं। आशंका है कि कुछ लोग अभी और फंसे हुए हैं। बता दें कि जम्मू कश्मीर के रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला के नज़दीक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग ढहने(tunnel collapsed on the Jammu-Srinagar National Highway) की घटना के बाद चलाए जा रहे रेस्क्यू में 4 शव बरामद हो चुके हैं। हालांकि एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा गर्ग के tweet के अनुसार, तीन शव मिले हैं। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, खराब मौसम के बीच टनल में फंसे मंजदूरों को तलाशने का अभियान जारी है। इस मामले में FIR दर्ज की गई है।

खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू जारी है
ट्विटर पर रामबन के उपायुक्त मसरत उल इस्लाम ने लिखा, “दूसरा शव खूनी नाले में मलबे वाली जगह से बरामद किया गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। शव को जिला अस्पताल रामबन भेजा गया है। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी-कश्मीर न्यूज ऑब्जर्वर (केएनओ) को बताया कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात वाहनों के आवागमन के लिए चल रहा है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में खूनी नाले के पास राजमार्ग पर टी3 की ऑडिट टनल गुरुवार रात करीब 10.15 बजे काम शुरू होने के दौरान धंस गई थी। भूस्खलन के चलते शुक्रवार को रेस्क्यू रोकना पड़ा था। शनिवार को फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ।

Latest Videos

मौके पर मौजूद हैं सीनियर अधिकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और सेना तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू कर दिया था। हादसे के तत्काल बाद घायल अवस्था में चार लोगों को बचा लिया गया था। सुरंग के सामने खड़ी बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं।

pic.twitter.com/4l3f6wGdAv

https://t.co/N455kGAHxr

यह भी पढ़ें
Anti Terrorism Day 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े आतंकी हमले, पाकिस्तान का एक शहर भी शामिल
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत के बाद IMD ने दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए Alert जारी किया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal