PM मोदी की नागपुर विजिट पर 4000 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा की कमान, जानिए क्या है प्रोग्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मोदी महाराष्ट्र को 75,000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। मोदी के रविवार को शहर के दौरे के दौरान विभिन्न यूनिट्स के करीब 4,000 पुलिसकर्मी नागपुर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Prime Minister Narendra Modi) के 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा के दौरे के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मोदी महाराष्ट्र को 75,000 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम गोवा भी जाएंगे और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।  पढ़िए महाराष्ट्र में कितनी सिक्योरिटी?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को शहर के दौरे के दौरान विभिन्न यूनिट्स के करीब 4,000 पुलिसकर्मी नागपुर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मोदी के दौरे से पहले पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के जवानों की मौजूदगी में पुलिस शनिवार को रूट ट्रेल करेगी। (पहली तस्वीर-महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के साथ 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को होने जा रही नागपुर यात्रा से पहले एम्स मैदान में तैयारियों का निरीक्षण किया))

Latest Videos

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि मोदी महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और नागपुर मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे।

बयान में कहा गया है कि मोदी नागपुर मेट्रो के सेकंड फेज की आधारशिला भी रखेंगे, नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले 'समृद्धि महामार्ग' के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और नागपुर में शहर के मिहान क्षेत्र में स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

पीएमओ ने कहा कि विदर्भ शहर में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और उद्घाटन करेंगे।

स्थानीय प्रशासन द्वारा शेयर किए गए एक संभावित दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नई दिल्ली से सुबह 9.40 बजे नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और शहर के रेलवे स्टेशन जाएंगे, जहां वे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। बाद में वह गोवा जाने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया, जिसके तहत लगभग 4,000 कर्मियों को तैनात किया जाएगा और उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेले एम्स परिसर में करीब 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें
PM नरेंद्र मोदी ने राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों के साथ की वर्चुअल बैठक, जी-20 अध्यक्षता पर हुई बात
महाराष्ट्र को 75 हजार करोड़ का तोहफा देंगे PM मोदी, गोवा में करेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!