सिंघु बॉर्डर: SHO पर तलवार से हमला करने पर 44 आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे शुरू हुई थी दो पक्षों में झड़प

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर हुई झड़प को लेकर अलीपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) पर हमला करने वाले 22 साल के व्यक्ति सहित 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर झड़पें हुईं।

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर हुई झड़प को लेकर अलीपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) पर हमला करने वाले 22 साल के व्यक्ति सहित 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पर झड़पें हुईं।

पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। अलीपुर के एसएचओ प्रदीप कुमार ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने उन पर तलवार से हमला किया। आरोपी का नाम रंजीत सिंह है।

Latest Videos

पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को लगभग 1:30 बजे 200 स्थानीय ग्रामीण जीटीबी मेमोरियल के पास पहुंचे। वे स्थान खाली करने की अपनी मांग को लेकर किसान नेताओं से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों पक्ष भिड़ गए। 

पुलिस ने आगे कहा कि कुछ किसानों ने इसका विरोध किया गया और पुलिस बैरिकेडिंग को धक्का दिया गया। इस दौरान पथराव शुरू हो गया। पुलिस के 5 लोग घायल हो गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts