एक दिन में मिले कोरोना के 4,435 नए मामले, टूटा 163 दिन का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 15 की मौत

पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मरीज (India Covid cases) मिले हैं। 163 दिन में पहली बार है जब कोरोना के इतने अधिक संक्रमित मिले हैं। वहीं, 15 मरीजों की मौत हुई है।

Vivek Kumar | Published : Apr 5, 2023 6:13 AM IST / Updated: Apr 05 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर तेजी से कोरोना संक्रमण (Corona Infection) बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में 163 दिनों का रिकॉर्ड टूट गया है।

163 दिन में पहली बार इतने अधिक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,091 हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4,47,33,719 हो गई है।

24 घंटे में कोरोना से 15 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते पूरे देश में 15 मरीजों की मौत हुई है। केरल और महाराष्ट्र में चार-चार मरीज की मौत हुई है। वहीं, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 5,30,916 तक पहुंच गया है।

2,508 मरीज हुए ठीक

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,508 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,41,79,712 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 23,091 है। अभी साप्ताहिक और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79% और 3.38% है। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे में 1,31,086 टेस्ट किए हैं। अब तक कुल 92.21 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था केरल ट्रेन हमले का आरोपी, हथकड़ी लेकर पहुंची पुलिस, भागने की कोशिश रही नाकाम

98.76 प्रतिशत मरीज हुए ठीक

कोरोना के 98.76 प्रतिशत स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,979 टीके की खुराक दी गई। देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 220.66 करोड़ कुल टीके की खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देशभर में 3,038 नए कोरोना मरीज मिले थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें- तेलंगाना: PM की यात्रा से पहले आधी रात को पुलिस ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को उठाया, वर्दी वालों ने हाथ पकड़ घसीटा, बचाते रहे समर्थक

Share this article
click me!