सार
केरल ट्रेन हमले (Kerala Train Attack) के आरोपी को केरल ATS की टीम ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। दूसरों को जलाने के दौरान वह खुद भी जल गया था। वह रत्नागिरी सिविल अस्पताल में इलाज करा रहा था।
तिरुवनंतपुरम। केरल में ट्रेन में हुए हमले (Kerala train attack case) के मामले में केरल पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शाहरुख सैफी के रूप में हुई है। उसे पुलिस ने मंगलवार की रात रत्नागिरी से गिरफ्तार किया।
ट्रेन हमले के दौरान शाहरुख सैफी जलने से घायल हो गया था। वह रत्नागिरी सिविल अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था। केरल पुलिस की विशेष टीम अस्पताल पहुंची तो सैफी ने बचकर भागने की कोशिश की। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ऐसी किसी भी घटना से निपटने की पहले से ही तैयारी कर ली गई थी। सैफी को महाराष्ट्र ATS (Anti-Terrorism Squad) के जवानों ने धर-दबोचा। इसके बाद केरल ATS टीम शाहीन बाग स्थित सैफी के घर पहुंची और तलाशी ली।
पुलिस ने जारी किया था हमलावर का स्केच
पुलिस ने अलाप्पुझा-कन्नूर ट्रेन (Alappuzha-Kannur executive train) में यात्रियों को आग लगाने वाले हमलावर का स्केच जारी किया था। घटना के चश्मदीद गवाह रजीक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर संदिग्ध का स्कैच तैयार किया गया था।
यात्रियों पर पेट्रोल डाल लगा दी थी आग
बता दें कि रविवार को अलाप्पुझा-कन्नूर ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना हुई थी। आरोपी ने यात्रियों पर पेट्रोल डाला था और आग लगा दी थी। ट्रेन रुकने पर हमलावर फरार हो गया। इस घटना में आठ लोग झुलस गए थे। एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। इस बीच हमलावर का बैग इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर मिला था। बैग से आधा बोतल पेट्रोल, पर्चे, मोबाइल फोन और कपड़े जैसे पदार्थ बरामद किए गए थे।
यह भी पढ़ें- साथी प्लेयर को ऐसा मुक्का जड़ा कि जीवन ही बदल गया, जानिए कैसे एक शानदार बॉक्सर बन गया इंडिया का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर